ETV Bharat / state

अररियाः 33 हजार के जाली नोट के साथ 4 लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:15 PM IST

गिरफ्तार कारोबारियों में पलासी के मोहनिया वार्ड नंबर 4 का गालिब, नसर, बैरगाछी थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी शौकत शामिल है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये रुपये पलासी गंगझाली के रूपेश यादव ने दिए हैं.

araria
araria

अररियाः जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामला पलासी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने जाली नोट के चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पलासी थाना पुलिस ने ये कामयाबी हासिल की है. कारोबारियों के पास से पुलिस ने 33 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं.

वाहन जांच अभियान के दौरान गिरफ्तारी
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से एसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पलासी थाना के बाजार के पास तीन बाइक सवार पुलिस को देककर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें घर दबोचा. इसके बाद तलाशी के दौरान उनके पास से पांच पांच सौ के तीस नोट बरामद हुए. जांच में पता चला कि सभी नोट जाली थे.

देखें रिपोर्ट

जाली नोट बरामद
गिरफ्तार कारोबारियों में पलासी के मोहनिया वार्ड नंबर 4 का गालिब, नसर, बैरगाछी थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी शौकत शामिल है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये रुपये पलासी गंगझाली के रूपेश यादव ने दिए हैं. पुलिस ने रूपेश के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से पुलिस को अठारह हजार के जाली नोट मिले.

"पुलिस की ये एक बड़ी कामयाबी है. ये रुपये अगर जब्त नहीं होते तो इसे बाजार में खपाया जाता. गिरफ्तार लोगों में रूपेश यादव मुख्य आरोपी लग रहा है. गालिब, नसर और शौकत कैरियर के रूप में लग रहे हैं. जिनका काम रुपये को बाजार में सर्कुलेट करने का है. संभवतः ये जाली नोट नेपाल से अररिया लाया जा रहा था."- सदर एसडीपीओ, पुष्कर कुमार

न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस कारोबार में संलिप्त लोगों की जांच कर रही है. इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार करके गिरोह को तोड़ा जा सकेगा. इस कार्रवाई में पलासी एसएचओ और पुलिस पदाधिकारी शाहजहां के साथ जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.