ETV Bharat / state

राम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 1:38 PM IST

Akshara Singh Meet Jagadguru: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्या पहुंचकर हिन्दू धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से भी आशीर्वाद लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

अक्षरा को मिला ढेर सारा आशीर्वाद

पटना: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं, इससे पूर्व भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्या में बहुभाषाविद्द् रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य, रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं, जिनके चरणों में बैठ कर अक्षरा सिंह ने उनकी इच्छा पर आम जनमानस में लोकप्रिय गीत "जुग जुग जियो हो लालनवा" सुनाया.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य  ने गाया भजन
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गाया भजन

अक्षरा ने सुनाया 'ना बांटो राम को मेरे': जगद्गुर रामभद्राचार्य ने भी गीत को सुनकर कहा कि अच्छा है और वो आगे बढ़ें ये आशीर्वाद दिया. इससे पहले अक्षरा सिंह ने स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह ने उन्हें प्रभु श्री राम को लेकर रिलीज अपना नया गाना "ना बांटो राम को मेरे, प्रभु श्री राम सबके हैं" सुनाया. इसके बाद नित्य गोपाल दास महाराज जी ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया, जिससे अक्षरा मंत्रमुग्ध हो गई.

अक्षरा ने लिया आशीर्वाद
अक्षरा ने लिया आशीर्वाद

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट: अक्षरा ने इस मुलाकात का जिक्र अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया, जहां उन्होंने लिखा है कि "जापे कृपा राम की होई, तापे कृपा करे सब कोई. अक्षरा सिंह ने अपने इस मुलाकात का श्रेय अपने फैंस को दिया और लिखा कि 'आप सबके आशिर्वाद से सभी संतों की कृपा प्राप्त हो रही है, इसी कड़ी में आज परम आदरणीय स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज जी के समक्ष, ना बांटो राम को मेरे प्रभु श्री राम सबके हैं, सुनाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ और खूब सारा आशीर्वाद मिला.'

स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से की मुलाकात
स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से की मुलाकात

रामलला के आगमन की खुशी: बता दें कि अक्षरा सिंह को जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से पहले बाबा बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री से भी को आशीर्वाद मिल चुका है. जहां उन्होंने बाबा को अपने राम धुन से आनंदित किया था. अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी कलाकार हैं, जो भगवान राम के आगमन की खुशी में पूरी तरह से रमी नजर आ रही हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने वायरल गाने से की, जो उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकता है.

पढ़ें-Akshara Singh Meets Baba Bageshwar: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहुंची बाबा बागेश्वर के दरबार, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.