VIDEO| Beijing Olympic को बचे हैं 100 दिन: 2022 ओलंपिक के पदकों का हुआ अनावरण

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:51 PM IST

Beijing unveil 2022 medals with 100 days to go

इस मेडल को "टोंगक्सिन" नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है "एक साथ एक ताकत की तरह", पदकों में पारंपरिक चीनी मान्यता अनुसार स्वर्ग, पृथ्वी और मनुष्यों के बीच सद्भाव को मूर्त रूप देने वाले पांच छल्ले बनाए गए हैं.

बीजिंग: बीजिंग ओलंपिक 2022 ने खेलों के शुरू होने से 100 दिन पहले मंगलवार को ओलंपिक शीतकालीन खेलों के लिए पदकों के डिजाइन का अनावरण किया.

देखिए वीडियो

इस मेडल को "टोंगक्सिन" नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है "एक साथ एक ताकत की तरह", पदकों में पारंपरिक चीनी मान्यता अनुसार स्वर्ग, पृथ्वी और मनुष्यों के बीच सद्भाव को मूर्त रूप देने वाले पांच छल्ले बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Black Lives Matter: क्विंटन डी कॉक ने मांगी माफी, कहा- आगे वे घुटने टेकेंगे

मेडल के पीछे की तरफ, स्टार ट्रेल्स बनाए गए हैं, जिसमें 24 डॉट्स ओलंपिक शीतकालीन खेलों के 24वें संस्करण का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.