ETV Bharat / sitara

वेलेंटाइन डे पर प्रियंका ने निक जोनास के साथ शेयर की मनमोहक तस्वीर

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:58 AM IST

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वेलेंटाइन डे के मौके पर पति निक जोनास के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'माई ऑलवेज वेलेंटाइन,आई लव यू.'

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय स्टार प्रियंका चोपड़ा ने वेलेंटाइन डे के मौके पर पति निक जोनास के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की. 'पद्मावत' अभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति निक जोनास के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'माई ऑलवेज वेलेंटाइन,आई लव यू.'

तस्वीर में प्रियंका और निक एक प्यारे से पल को साझा करते हुए बहुत खूबसूरत लग रहे थे. प्रियंका नीले रंग की फूलों की पोशाक में बहुत सुंदर लग रही थीं, जबकि निक ओबेर-कूल शर्ट पहने हुए दिख रहे थे. यह तस्वीर पूरी तरह से जीवंत लग रही थी.

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास

अगर बात की जाए वर्क फ्रंट की, तो निक जोनास जो द वॉयस सीजन 18 में कोच थे, वह एक मार्च 2021 से शुरू होने वाले नए सीजन में फिर से नजर आएंगे.

पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने अपना 'वीकेंड मूड' किया शेयर

वहीं, प्रियंका चोपड़ा जो आखिरी बार राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आई थीं, ने कुछ समय पहले ही अपने हेयर केयर रेंज 'एनोमली' की घोषणा की थी. वह अपनी आत्मकथा संस्मरण (autobiography memoir), 'अनफिनिश्ड' के प्रचार में भी व्यस्त हैं और जिम स्ट्रॉस द्वारा निर्देशित आगामी रोमांटिक ड्रामा 'टेक्स्ट फॉर यू' में भी अभिनय कर रही हैं.

Last Updated : Feb 15, 2021, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.