ETV Bharat / international

पूर्वोत्तर सीरिया : कार बम धमाके में 8 लोगों की मौत की आशंका

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 10:58 PM IST

पूर्वोत्तर सीरिया में कार बम धमाके में 8 लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, एक अन्य हमले में 20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घटना को अंजाम देने के पीछे कुर्द लड़ाकों का हाथ बताया जा रहा है.

डिजाइन फोटो.

अंकारा : पूर्वोत्तर सीरिया में कार बम धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने इस आशय की जानकारी साझा की है. बताया जा रहा है कि यह हमला तुर्की हेल्ड टाउन के ताल अब्याद के आस-पास के इलाके में हुआ था.

वहीं, एक अन्य मामले में ताल अब्याद के एक गांव में 20 लोगों के हमले में घायल होने की भी सूचना रक्षा मंत्रालय ने दी है. इस हमले के पीछे सीरियाई कुर्द लड़ाकों का हाथ बताया जा रहा है.

तुर्की ने पिछले महीने सीरियाई कुर्द लड़ाकों को सीमा से दूर खदेड़ने के लिए पूर्वोत्तर सीरिया पर हमला किया था.

पढ़ें : इराकी बलों की कार्रवाई में छह प्रदर्शनकारियों की मौत

बता दें, तुर्की की राजधानी अंकारा में रहने वाले लोगों का मानना है कि कुर्द लड़ाके आतंकी हैं. इसकी वजह यह है कि कुर्द लड़ाके लगातार तुर्की में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ANKARA FES51
SYRIA-BLAST
At least 8 killed in car bomb attack in northeast Syria
         Ankara, Nov 10 (AP) Turkey's Defense Ministry says a car bomb has killed at least eight civilians in northeast Syria near the Turkish-held town of Tal Abyad.
         The ministry said Sunday that 20 people were also injured in the attack in the village of Salik Atik, south of Tal Abyad. It blamed the attack on Syrian Kurdish fighters.
         Turkey invaded northeast Syria last month to push out Syrian Kurdish fighters near the border.
         Ankara considers the Kurdish-led forces to be terrorists because of their links to Kurdish militants fighting inside Turkey.
         The Kurdish groups have called in Syrian government forces to halt Turkey's advance.
         Syrian government forces have since clashed with Turkish troops and Turkey-backed opposition fighters, despite a shaky truce brokered by Russia. (AP)

PMS
PMS
11102014
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.