ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: सदन में पारित किए गए 14 विधेयक, खाली बोतलें मिलने पर स्पीकर ने दी जांच की मंजूरी

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:22 PM IST

vidhan Mondal
vidhan Mondal

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter session of Bihar Legislature) सोमवार से शुरू हुआ. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कुल 14 विधेयक पारित किए गए. दूसरे दिन भी सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. नीति आयोग की रिपोर्ट जो बिहार को लेकर आयी है उसको लेकर कांंग्रेस ने प्रदर्शन किया. विधायकों ने हाथों में तख्तिया लेकर हंगामा किया.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच सदन में 14 विधेयक पारित किए गए. वहीं स्पीकर ने विधनसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने के मामले में जांच की मंजूरी दे दी है. बिहार के विश्वविद्यालयों का मुद्दा विधानसभा में उठा. राजद विधायक ललित यादव ने मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों की जांच होनी चाहिए. इसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने घोटाले की बात कहीं नहीं कही है. आपने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर सवाल उठाया.

राजद विधायक ने कहा- एसआईटी या सदन की कमेटी से मामले की जांच होनी चाहिए. जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपना दायित्व निभाया है. रिपोर्ट के आधार पर हम दो-दो एजेंसी से जांच करा रहे हैं. विश्वविद्यालय का पूरा मामला कुलाधिपति के अधीन होता है. सरकार की ओर से इसको लेकर चिट्ठी लिखी गयी हैं. जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने जांच कमेटी के नाम बताने की मांग की.

एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने शिक्षकों की कमी का सवाल उठाया. इसपर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की कमी है, सरकार भी मानती है, लेकिन पंचायत चुनाव के बाद बहाली होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर होगी.

राजद विधायक समीर महासेठ ने कोरोना में अनाथ बच्चों का मामला उठाया. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कोरोना में अनाथ हुए 54 बच्चों को अक्टूबर माह तक 1500 अनुदान दिया गया है. माता पिता में कोई एक भी कोविड से मरे हैं तो उसे अनाथ माना जायेगा और 1500 मासिक अनुदान दी जाएगी. मंत्री ने कहा कुल 308 बच्चों की जानकारी मिली है. मंत्री मदन साहनी ने विधायको से अपील की और कहा कि कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की यदि जानकारी हो तो विभाग को दें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज सभी विभागों के 100 प्रतिशत उत्तर ऑनलाइन दिया गया है.

सदन के शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र को चेताया. विधानसभा अध्यक्ष और राजद विधायक भाई बीरेंद्र के बीच नोकझोंक हुई. भाई बीरेन्द्र ने विधानसभा अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया. बोले आप हमारे सवाल का जवाब मत दिलवाइये. इसपर अध्यक्ष ने भाई बीरेंद्र को अपनी मर्यादा में रहने को कहा. पद के दुरूपयोग के सवाल पर भाई बीरेंद्र को विधानसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी. कहा कि दूसरी बार चेतावनी दी जा रही, आगे कार्रवाई होगी.

विधानसभा में आज शिक्षा विभाग के 96, एससी एसटी के 11, समाज कल्याण से 5, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से 14, खान एवं भूतत्व विभाग से एक, परिवहन विभाग से 4, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग से 6, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण से एक सवाल सदन में लाए गए हैं.

राजद विधायकों ने शराबबंदी को लेकर हंगामा किया. इसके अलावा वामदलों ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रथम दिन 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने, विधानसभा एवं विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व दिवंगत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव पेश करने का बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित (Bihar Legislative Council Proceedings adjourned) हो गयी थी. आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष ने जहां सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है वहीं सत्ता पक्ष से इससे निपटने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: पास हैं पर 'साथ' नहीं! लालू के 'कृष्ण और अर्जुन' एक साथ तो दिखे लेकिन वो 'तेज' नजर नहीं आया

इस बार विपक्षी महागबंधन में बिखराव जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन दोनों प्रमुख दलों राजद और कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि सरकार की तरफ से भी विपक्ष को पूरा जवाब देने का दावा किया जा रहा है. पांच दिनों के छोटे से सत्र में भी विपक्ष जहरीली शराब से मौत और बढ़ते अपराध समेत अन्य मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने की कोशिश में है.

विधानसभा में प्रश्नकाल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे जिसका मंत्री जवाब देंगे प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर ध्यान कर्षण में भी सरकार का जवाब होगा.

सोमवार को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश हुआ है. सदन में इसके अलावा तीन संशोधन विधेयक भी लाए गए हैं इन सब पर चर्चा होनी है. आज और 1 दिसंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे.
2 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 20531 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में लाया गया है. सबसे अधिक 4441 करोड समग्र शिक्षा अभियान पर खर्च होंगे, 1000 करोड़ रुपये पटना मेट्रो रेल परियोजना पर खर्च हो रहा है. वहीं 635 करोड़ सीएम बालिका प्रोत्साहन योजना पर खर्च होगा तो वहीं 550 करोड़ रुपया सीएम ग्राम संपर्क योजना पर, गंगा जल उद्धव योजना पर 1035 करोड़, शहरी निकायों पर 1445 करोड़ और 1182 करोड़ प्राकृतिक विपदा पर 904 करोड़ से अधिक राशि स्वास्थ्य क्षेत्र पर, 547 करोड़ की राशि विश्वविद्यालयों पर, 219 करोड़ बाढ़ नियंत्रण कार्य पर खर्च किए जाएंगे. 2 दिसंबर को इस पर चर्चा होगी और फिर सदन से इसे सरकार पास कराएगी.

सदन पार्टी की रणनीति तय करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी विधायक दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) हुई सोमवार को हुई थी. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित आरजेडी के सभी विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. विरोधी दल के सचेतक विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरना है, उस पर चर्चा की गई. बताया जाता है कि विपक्ष विपक्ष जहरीली शराब से मौत, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने की कोशिश में है.

इधर, प्रथम दिन सदन कार्यवाही समाप्त होने के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक (NDA Legislature Party Meeting) हुई. विधानसभा विस्तारित भवन में आयोजित एनडीए विधायक दल की बैठक में सभी घटक दल के विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए. इसमें विपक्ष हमले से निपटने की रणनीति बनायी गयी.

मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत को लेकर सदन में सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी की है. आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि अपराध और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हम सरकार को सदन में घेरेंगे.

एनडीए नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार करप्शन को लेकर नो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देने के लिए हम तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: चंद कदमों की दूरी... फिर भी आरजेडी विधायक दल की बैठक से दूर रहे तेजप्रताप

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 30, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.