ETV Bharat / city

पटना में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहावना

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:38 PM IST

शनिवार को राजधानी पटना में मौसम सुहावना हो गया है. भीषण गर्मी के बीच दोपहर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

http://10.10.50.75//bihar/03-September-2022/bh-pat-02-patna-me-mausam-badla-pkg-7204423_03092022104005_0309f_1662181805_1099.jpg
http://10.10.50.75//bihar/03-September-2022/bh-pat-02-patna-me-mausam-badla-pkg-7204423_03092022104005_0309f_1662181805_1099.jpg

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल (Weather Update In Patna) गया है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू (Rain in Patna) हो गई है. बारिश से मौसम सुहावना हुआ और राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय है और अगले 24 घंटे राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की मध्यम दर्जे के बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी बिहार में कई जगहों पर वज्रपात होने की पूरी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-पटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत

बांका में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी विश्लेषण से मालूम होता है कि मानसून अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदा, उतरी बांग्लादेश और असम होते हुए नागालैंड की ओर गुजर रही है.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही प्रदेश के उत्तर पश्चिम और दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-पटना में हुई झमाझम बारिश, बिहार के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

Last Updated : Sep 3, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.