ETV Bharat / city

'तेजस्वी जिस विद्यालय में पढ़े हैं, उसी तरह की भाषा का कर रहे इस्तेमाल'

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:35 PM IST

जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'तेजस्वी जिस विद्यालय में पढ़े हैं, वो उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. बिहार में कानून का राज है और दोषियों पर कार्रवाई हो रही है.'

पटना
पटना

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जो हत्या हुई है, निश्चित तौर पर जिसकी हत्या हुई है उसके परिजन लेसी सिंह को इसका दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त करें, इसको लेकर जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

''तेजस्वी यादव जिस स्कूल से पढ़े लिखे हैं, उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो घटना पूर्णिया में हुई है, सरकार उसको लेकर सब तरह की कार्रवाई कर रही है. स्थानीय जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और जो भी दोषी होंगे सरकार उसे बख्शने वाली नहीं है. दोषियों पर कार्रवाई होगी और जो अपराधी हैं वह बहुत जल्द ही पकड़े जाएंगे.''- उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद, जदयू

देखें वीडियो

बिहार में शराबबंदी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह की स्थिति बिहार में शराबबंदी की है, उसको लेकर पुलिस वाले ही दोषी हैं. सभी पुलिस वाले इस तरह का काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन, अगर पुलिस चाहे तो बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल होगी. साथ-साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद इसका निर्णय लिया है और कहीं ना कहीं निश्चित तौर पर पूर्ण शराबबंदी को ठीक ढंग से लागू किया जाएगा और इसमें जो भी दोषी होंगे या जो भी लापरवाह अफसर होंगे उन पर भी सरकार कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद और वर्तमान जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सही से मामलों की जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट जेल में होगी.

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि 15 दिनों में जहरीली शराब से 65 लोगों की मौतें हो गईं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कानून अपना काम कर रहा है. बिहार पुलिस पूरी तरीके से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री ही नीतीश कुमार के कंट्रोल में नहीं तो बिहार कैसे चलेगा. लगातार हत्याएं हो रही हैं, इनके प्रदेश अध्यक्ष पर भी हत्या का आरोप लगा है. आपके ही दल के और गठबंधन के लोगों का नाम आता है, पुलिस खामोश रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.