ETV Bharat / city

JDU प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'स्पेशल स्टेटस से खुलेगा बिहार की तरक्की का मार्ग'

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:46 PM IST

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

बिहार में स्पेशल स्टेटस को लेकर सियासत (Politics regarding Special Status in Bihar) जारी है. जेडीयू स्पेशल स्टेटस को अभियान के तौर पर चला रही है. पार्टी के नेता प्रधानमंत्री से बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे हैं. जेडीयू की ओर से कहा गया कि अगर बिहार को स्पेशल स्टेटस मिल जाए तो राज्य का चहुमुखी विकास होगा. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: स्पेशल स्टेटस को लेकर बिहार विधान मंडल से दो बार प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजे जा चुके हैं. जेडीयू नेता स्पेशल स्टेटस को लेकर अभियान चला रहे हैं. जेडीयू का मानना है कि बिना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) मिले राज्य का विकास नहीं हो सकता है. नीति आयोग की रिपोर्ट का भी जेडीयू नेता हवाला दे रहे हैं. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने स्पष्ट किया है कि बिहार अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर भी तरक्की कर सकता है.

ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- 'जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन'

दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी स्पेशल स्टेटस को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं. हर रोज वह ट्वीट कर पीएम मोदी से स्पेशल स्टेटस देने की मांग कर रहे हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने कहा कि ''1990 के दशक में बिहार कहां खड़ा था और आज की तारीख में कहां है यह सबको पता है. नीतीश कुमार के विकास मॉडल की बदौलत हम बिहार को अग्रिम पंक्ति में ला चुके हैं, लेकिन अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो बिहार का चहुमुखी विकास होगा.''

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विशेष दर्जा और जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी चल रही है. जेडीयू ने तो केंद्र सरकार के खिलाफ विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान तक चला रखा है. इन मुद्दों को लेकर बीजेपी और जेडीयू के कई शीर्ष नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है, जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.