ETV Bharat / city

डिप्टी CM ने किया बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन, कहा- 'बच्चों को काफी कुछ सीखने का मिलेगा मौका'

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:49 PM IST

बाल दिवस के अवसर पर पटना में कला संस्कृति विभाग के द्वारा बाल फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया. दो दिवसीय बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने किया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

पटना: राजधानी पटना (Patna) में दो दिवसीय बाल फिल्मोत्सव (Childrens Film Festival) का आयोजन बिहार म्यूजियम में किया जा रहा है. बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन, मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार, बिहार सरकार के सचिव त्रिपुरारी शरण, बाल कलाकार और हामिद के निर्देशक एजाज खान ने दीप प्रज्जवलित करके किया.

ये भी पढ़ें- विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, बच्चों को बाल अधिकारों को लेकर किया गया जागरूक

बाल फिल्मोत्सव के पहले दिन राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर और कई सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने बाल सिनेमा की सतरंगी दुनिया का आनंद लिया और फिल्मोत्सव स्थल पर रखे गए बड़े-बड़े कैनवास पर अपनी अभिव्यक्ति भी व्यक्त की. बाल फिल्मोत्सव की शुरुआत एजाज खान द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म आमिर से हुई. इस फिल्म में कश्मीर की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म 7 साल के हामिद पर केंद्रित है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, उद्घाटन के बाद बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल में जीवन पूरे तरीके से अस्त व्यस्त हो गया था. अब ऐसे में एक कला संस्कृति विभाग के द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया है, यह काफी सुखद है. जिसके लिए उन्होंने कला संस्कृति विभाग के मंत्री और पूरे टीम को साधुवाद दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में लगेगा बाल दरबार, 14 से लेकर 20 नवंबर तक होगा आयोजन

''इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और बच्चे इसमें कई फिल्मों को देख कर उससे कुछ ग्रहण करेंगे. बच्चे अपने अंदर के एक्टिंग के कीड़े को बाहर निकालने की भी कोशिश करेंगे. जो बच्चा जिस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है, वही एक अच्छा कलाकार भी बनता है. इस तरह का आयोजन कला संस्कृति विभाग के द्वारा किया गया है.''- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार

वहीं, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बात करते हुए बताया कि कला संस्कृति विभाग के द्वारा कोरोना काल के बाद पहली बार बाल फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों को बहुत ही ज्यादा खुशी मिल रही है और काफी कुछ सीखने का मौका भी मिल रहा है. हम बिहार में आने वाले दिनों में इस तरह का माहौल विकसित कर रहे हैं, जिससे कि बिहार में भी फिल्मों की शूटिंग हो सकें, उसको लेकर के हमने तैयारियां भी शुरू की है. इस पर बातचीत भी आगे बढ़ रही है. लगातार हमारी बात विभाग के सचिव, सीएम नीतीश कुमार और उनके परामर्शी अंजनी कुमार और तमाम आला अधिकारियों से इसको लेकर के बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में धनबाद की दस्तक! फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट अर्णव का जलवा

''हम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में बिहार में ऐसा माहौल बनाएंगे जिससे कि बिहार में फिल्मों की शूटिंग हो सकें. बिहार के कलाकार को उनको बिहार में ही मौका मिले, वह आगे बढ़े और अच्छा प्रदर्शन करें. इसको लेकर के बिहार सरकार कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ी रहेगी.''- आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति युवा विभाग

वहीं, उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को भी बिहार में आने का निमंत्रण देते हैं और हम चाहते हैं कि वह लोग यहां फिल्में बनाएं, जिससे कि बिहार के भी कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका मिले. बिहार के कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और बिहार का नाम रोशन करें.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.