ETV Bharat / city

सुशील मोदी पर फिर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी, कहा- अनैतिक पाप करने वाला आपकी सोच

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:52 AM IST

लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आपकी मानसिकता बता रही है घरेलू महिला या महिलाओं के प्रति कैसी आपकी ओछी सोच है.'

tweet war between sushil modi and Rohini Acharya
tweet war between sushil modi and Rohini Acharya

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या एक बार फिर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर भड़क गई हैं. दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. दरअसल, इस बार सुशील मोदी राबड़ी देवी को लेकर लालू यादव पर हमला बोला तो रोहिणी सुशील मोदी को अनैतिक पाप करने वाला और इतिहास कलंकित करने वाला तक कह डाला.

यह भी पढ़ें - सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

सुशील मोदी की इस बात पर भड़कीं रोहणी
दरअसल, सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीम लालू यादव और राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया कि 'घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवा कर क्या लालू प्रसाद संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने की " क्रांति " कर रहे थे?

  • घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवा कर क्या लालू प्रसाद संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने की " क्रांति " कर रहे थे?

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशील मोदी के इस ट्वीट रोहिणी उनपर भड़क गईं और एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. रोहिणी ने लिखा कि 'आपकी मानसिकता बता रही है घरेलू महिला या महिलाओं के प्रति कैसी आप की ओछी सोच है? जिसको मां बहनों का भी सम्मान करने का संस्कार नहीं वो नेता तो क्या ? इंसान कहलाने के लायक नहीं..! महिलाओं के प्रति, इसी घिनौनी सोच के कारण..डबल इंजन की सरकार ने..बालिका गृह कांड का अंजाम दिया. '

  • आपकी मानसिकता बता रही है
    घरेलू महिला या
    महिलाओं के प्रति
    कैसी आप की ओछी सोच है ?
    जिसको मां बहनों का भी सम्मान करने का संस्कार नहीं
    वो नेता तो क्या ?
    इंसान कहलाने के लायक नहीं..!!
    नोट-
    महिलाओं के प्रति
    इसी घिनौनी सोच के कारण..
    डबल इंजन की सरकार ने..
    बालिका गृह कांड का अंजाम दिया!!

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


यह भी पढ़ें -
आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'

एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- क्या घरेलू महिला क्रांति नहीं ला सकती? जिसके मुंह से ये बात निकली, महिला और भारतीय समाज का उपहास और अपमान करने का, उसने घोर अनैतिक पाप किया..!

रोहिणी ने आगे लिखा है कि जरा ये तो बताओ, सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, फर्जी शिक्षक घोटाला और बालिका गृह कांड में मासूम बच्चियों को सत्ता-संरक्षित बलात्कार करवा कर स्कूल को गैरेज, अस्पतालों को मवेशियों का तबेला बनवाकर विधायिका-कार्यपालिका को कौन विकृत कर रहा है, इस पर भी जरा ज्ञान दें.

यह भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक, Twitter ने मेल कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें - ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'

यह भी पढ़ें - ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.