ETV Bharat / city

TOP 10 NEWS @5PM: जानें बिहार की अब तक दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 24, 2022, 5:08 PM IST

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का दिल्ली दौरा दिल्ली जाने को लेकर भी कई तरह की चर्चा (Governor Fagu Chauhan Delhi visit) शुरू हो गई हैं. राजपाल को दिल्ली बुलाया गया है या फिर अपने निजी कारणों से गए हैं और कब तक पटना लौटेंगे राजभवन कार्यालय इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है.

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

1. माजरा क्या है..! आखिर दिल्ली क्यों गए राज्यपाल फागू चौहान, राजभवन भी नहीं बता रहा कार्यक्रम
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का दिल्ली दौरा दिल्ली जाने को लेकर भी कई तरह की चर्चा (Governor Fagu Chauhan Delhi visit) शुरू हो गई हैं. राजपाल को दिल्ली बुलाया गया है या फिर अपने निजी कारणों से गए हैं और कब तक पटना लौटेंगे राजभवन कार्यालय इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है.

2. जिस दफ्तर में मां लगाती थी झाड़ू-पोछा.. बेटा बना सबसे बड़ा अधिकारी
उस मां के बारे में सोचिए.. जो कभी दफ्तर में झाड़ू-पोछा लगाती थी.. चाय का प्याला लाया-जाया करती थी.. फाइलों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया करती थी.. उसी दफ्तर में बेटा सबसे बड़ा अधिकारी बन बैठा है.. उसे कितनी खुशी होती होगी.. ये कहानी मनोज कुमार की मां सावित्री देवी की है...

3. बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 3 दिन में 8 ने गंवाई जान
बिहार में जहरीली शराब से मौतों (Hooch Tragedy in bihar) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 3 दिनों के अंदर तीन जिलों में अब तक कम से कम 8 लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा चुके हैं. शराबबंदी की सख्ती के बावजूद लोगों की जहरीली शराब से मौत से हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर

4. मंत्री लेसी सिंह का दावा- 'NDA एकजुट, 2025 तक कार्यकाल पूरा करेगी नीतीश सरकार'
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने दावा किया है कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. बिहार सरकार अपना कार्यकाल पूरा (Bihar government will complete term) करेगी. एनडीए में अंतर्कलह का दावा गलत है. विपक्ष मनगढ़ंत बातें कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

5. बिहार सरकार की अस्थिरता के कयासों पर बोले शिक्षा मंत्री- 'जो अल्टीमेटम की बात कह रहे हैं उनसे पूछिये'
बिहार सरकार के भविष्य (Bihar government future) को लेकर लगायी जा रही अटकलों को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने अपने विधायकों के पटना में रहने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और लगातार बिहार का विकास हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

6. मुजफ्फरपुर: झारखंड की IAS पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों पर ED की रेड
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले को लेकर आज बिहार के मुजफ्फरपुर (ED Raid In Muzaffarpur) में भी ईडी की छापेमारी चल रही है. मामले को लेकर झारखंड और बिहार में कुल 7 जगहों पर छापेमारी जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

7. गया में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- 'शराब पी थी'
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत (death of two people due to Poisonous Liquor in Gaya) का सिलसिला जारी है. सोमवार को जहां मधेपुरा में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं गया में भी जहरीली शराब पीने से मंगलवार को तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

8. BPSC paper leak: कहां है सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पिंटू यादव?
बीपीएससी पेपर लीक मामले (BPSC Paper Leak Case) में पटना के एनआइटी के कुछ पूर्व छात्रों का नाम भी सामने आ रहा है. इससे पहले कोचिंग संचालकों की भूमिका भी एसआईटी को संदिग्ध नजर आई है. जिनकी साठगांठ सॉल्वर गैंग से भी होने की बात सामने आई है. पुलिस इस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है.

9. जांबाज! बिहार के युवा नंदन ने हिमालय की काला नाग पहाड़ी पर लहराया तिरंगा, सबसे युवा पर्वतारोही का रिकॉर्ड
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले नंदन चौबे (Mountaineer Nandan Choube) ने हिमालय पर्वत श्रृंखला की काला नाग पहाड़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया है, जो 6387 मीटर ऊंची है. अगले साल वह 25 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करेंगे. नंदन अगर ऐसा कर लेते हैं तो वे एवरेस्ट फतह करने वाले सबसे युवा बिहारी होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

10. दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद यादव, अकटलों का बाजार हुआ गर्म
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच हुई मुलाकात (Lalu Prasad Yadav and Sharad Yadav Meeting) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि औपचारिक तौर दोनों नेताओं की ओर कुछ नहीं बताया गया लेकिन आरजेडी प्रवक्ता का दावा है कि समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने और राजनीतिक साजिश को बेनकाब करने की रणनीति बनी. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.