ETV Bharat / city

TOP 10 @3 PM: बिहार में एयरपोर्ट विस्तार को लेकर पटना HC में सुनवाई, जानें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:07 PM IST

पटना हाईकोर्ट (Hearing In Patna High Court) ने राज्य और केंद्र सरकार को राज्य में एयरपोर्ट के लिए किये जा रहे सर्वे का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इससे पहले पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निदेशक ने कोर्ट में खुद उपस्थित हो कर पटना और राज्य के अन्य एयरपोर्ट की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दी थी.

bihar latest news
बिहार की बड़ी खबरें

बिहार में एयरपोर्ट विस्तार को लेकर पटना HC में सुनवाई, जज ने राज्य सरकार से कार्रवाई का मांगा ब्यौरा
पटना हाईकोर्ट (Hearing In Patna High Court) ने राज्य और केंद्र सरकार को राज्य में एयरपोर्ट के लिए किये जा रहे सर्वे का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इससे पहले पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निदेशक ने कोर्ट में खुद उपस्थित हो कर पटना और राज्य के अन्य एयरपोर्ट की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दी थी.

हाजीपुर में यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे स्नैचर्स, SSB जवान ने पकड़ा तो मार दी गोली
हाजीपुर में बदमाशों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी (SSB Jawan Shot By Miscreants). इस घटना में जवान घायल हो गया. जख्मी जवान का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल जवान खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मामला दर्ज
सिवान जिले में अपहरण की घटना हुई हैं. एक सोलह वर्षीय किशोरी के अपहरण की घटना सामने आई है. पुलिस को जानकारी दी गई है. उसके बाद कार्रवाई की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर...

रोजगार की मांग को लेकर CM से मिलना चाहती थीं ANM, जनता दरबार में जाने की नहीं मिली इजाजत
एक तरफ पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. सीएम से मिलकर ये अपनी समस्या बताना चाहती थीं लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. इनका कहना है कि कोरोना काल में बतौर एएनएम इनलोगों ने काम किया लेकिन बाद में उनको हटा दिया गया.

मोतिहारी में पुलिस पेट्रोलिंग व्हीकल से टकराई स्कॉर्पियो, ड्राइवर सिपाही की मौत
घटना बीती रात की है डुमरियाघाट थाना के गश्ती ( Road accident In Motihari) गाड़ी में एक स्कार्पियों ने एनएच 28 पर जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में जख्मी चालक सिपाही पवन कुमार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य सिपाही मामूली रूप से जख्मी हुए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बोले मसौढ़ी के लोग- 'यहां ना किसी को मंदिर के घंटे से परेशानी ना लाउडस्पीकर पर अजान से... ये सब सियासत है'.
लाउडस्पीकर पर अजान के मामले में मसौढ़ी के लोगों (Masaurhi People Opinion) ने अपनी बेबाक राय रखी. लोगों का कहना है कि हमारे गांव में ना किसी को मंदिर के घंटे से परेशानी ना ना लाउडस्पीकर पर अजान से.. ये सब सियासत है.

Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
गोपालगंज में पेड़ से लटके युवक का शव बरामद (Youth Dead Body recovered in Gopalganj) किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस लड़की के पति को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार
बिहार में गर्मी बढ़ी तो मौसम विभाग (Bihar Weather update) ने 9 जिलों में लू यानी गर्म हवाओं की चेतावनी जारी कर दी. मौसम विभाग ने कहा है कि दोपहर में लोग घरों से बाहर ना निकलें. वहीं, पटना में प्रचंड गर्मी की वजह से स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

'सीएम साहब... मेरी बेटी कहां है?' बेटे के साथ इंसाफ के लिए पीड़ित पिता पहुंचा जनता दरबार
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) चल रहा है. जहां अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लोग लगातार मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स अपने बेटे के साथ हाथों में पोस्टर लेकर बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि आखिर मेरी बेटी कहां है?


'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'
बेगूसराय में प्रदूषण (Pollution in Begusarai) की समस्या से परेशान एक युवक ने जनता दरबार में सीएम से मदद की गुहार लगाई. युवक ने कहा कि गांव के लोगों को प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत (Difficulty in Breathing due to Pollution) हो रही है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य सचिव को फोनकर मामले में ध्यान देने को कहा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.