पटना के मोबाइल दुकान से 17 लाख की चोरी, 65 स्मार्ट फोन ले गये चोर

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:49 PM IST

स्मार्ट फोन की चोरी
स्मार्ट फोन की चोरी ()

पटना के मोबाइल दुकान से 17 लाख से अधिक मूल्य के 65 फोन की चोरी हुई है. चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गये. रूपसपुर थाना के अंबेडकर पथ के रजक मार्केट में मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पीड़ित दुकानदार की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाना के अंबेडकर पथ के रजक मार्केट में एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर 17 लाख मूल्य से अधिक के स्मार्ट फोन की चोरी (Theft in Mobile Shop At Patna) हुई है. चोर 65 पीस कीमती स्मार्ट फोन के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क और डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए. पीड़ित दुकानदार विकास ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती विहार कॉलोनी अंबेडकर पथ निवासी विकास कुमार मंगलवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गया था. विकास ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था. दुकान से 65 पीस कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन गायब था.

ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी

विकास ने आगे बताया कि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स और डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए. दुकानदार ने बताया कि चोरी गई स्मार्ट मोबाइल फोन की कीमत करीब 17 लाख के करीब है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल जा रहा है, ताकि चोरों का शिनाख्त किया जा सके.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.