तेलंगाना सीएम KCR का बिहार दौरा, पटना में CM नीतीश और लालू से मुलाकात कर बनाएंगे सियासी रणनीति

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:20 PM IST

पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आएंगे

तेलंगाना के सीएम केसीआर बिहार दौरे पर पटना आ रहे हें. इस दौरान वो पटना में CM Nitish Kumar और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के साथ भोजन भी करेंगे. बिहार में जिस प्रकार से सरकार बदली है और नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहे हैं ऐसे में यह मुलाकात विपक्ष को लामबंद करने की शुरुआत माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

पटना: राजधानी पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana CM KCR Will Come Patna) आएंगे. तेलंगाना के सीएम 31 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आ रहे हैं, मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम भी है लेकिन केसीआर नीतीश कुमार के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से भी मिलेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद किसी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है. और गौरतलब है कि केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी मुहिम चला रहे हें. नीतीश कुमार भी दिल्ली और दूसरे राज्यों का दौरा करने वाले हैं लेकिन तेलंगाना के सीएम के बिहार दौरे पर बिहार में सियासी संग्राम मचा है. बीजेपी और महागठबंध के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- केसीआर बोले, लोगों को 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए

'तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर नीतीश कुमार से तो मिलेंगे ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से भी उनकी मुलाकात होगी. विपक्ष की एकजुटता को लेकर बात आगे बढ़ेगी, तेजस्वी यादव पहले भी दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और अन्य दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं, उसी कड़ी में यह मुलाकात होने जा रही है. बिहार से संदेश गया है तो इस आवाज का अंजाम एक वृहत महागठबंधन के स्वरूप में होगा.' - एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

'मुख्यमंत्री NDA से निकलकर राजभवन जाकर इस्तीफा दिया था और वहां से लौटने के बाद साफ कहा था कि अब हम लोग भी विपक्ष में है और विपक्ष एकजुट होगा, लामबंद होगा. और यह सुनिश्चित करेगा कि 2014 वाले 2024 में नहीं आने वाले हैं. यदि विपक्षी दलों के प्रमुख नेता बैठते हैं, आपस में विचार-विमर्श करते हैं और रणनीति बनाते हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. यह सिलसिला तो लगातार चलेगा. तेजस्वी यादव तेलंगाना जाकर मुख्यमंत्री केसीआर से इस साल के शुरुआत में मुलाकात कर चुके हैं, अब यह उनकी दूसरी मुलाकात होगी. जब मिले थे तो उस समय बिहार में एनडीए की सरकार थी लेकिन इस बार की मुलाकात में सरकार में तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं.' - अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

'दिल को बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है, कोई भी नुस्खा इस्तेमाल कर लें अभी कोई भी वैकेंसी देश में प्रधानमंत्री के लिए नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, दो ही क्यों महागठबंधन में तो बहुत सारे प्रधानमंत्री के कैंडिडेट हैं. विपक्ष का क्या ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, जब भी आजादी के बाद विपक्ष एकजुट हुआ है, स्टेबल गवर्नमेंट अब तक नहीं दिया है. कांग्रेस का क्या स्टैंड है, कांग्रेस किसी को प्रधानमंत्री मानेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोबिया हो गया है विपक्ष को.' - अजफर शमशी, प्रवक्ता बीजेपी

विपक्ष को मजबूत करने की तैयारी में KCR : विपक्ष को मजबूत करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana cm KCR bihar visit ) बुधवार को राज्य की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. नीतीश, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से नाता तोड़ लिया और आरजेडी और छह अन्य घटकों के साथ सरकार बनाई 2024 में मौजूदा नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है.

इन राज्यों के CM से मिल चुके है KCR : बैठक के पीछे मकसद एक ऐसा मोर्चा बनाना है जो आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सके. यह इस बात से पुष्टि होती है कि राव पहले अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल चुके हैं, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम के एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.