ETV Bharat / city

तेजस्वी ने उपचुनाव में जीत का किया दावा, पटना जलजमाव पर कार्रवाई को बताया 'आई वॉश'

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:13 PM IST

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी जीत होगी. वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सरकार की ओर से अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर उन्होंने सवाल खड़े किए.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना: उपचुनाव के लिए प्रचार के बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की एकता और जीत का दावा किया. साथ ही पटना में जलजमाव के हालातों के बाद सरकारी कार्रवाई के मद्देनजर सरकार पर निशाना भी साधा.

उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में एकता की कोई कमी नहीं है और सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आरजेडी नेता ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता में सरकार को लेकर काफी मायूसी नजर आ रही है. इस बार जनता महागठबंधन के उम्मीदवारों का साथ देकर उन्हें विजयी बनाएगी.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

जलजमाव पर सरकारी कार्रवाई पर सवाल
वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सरकार की ओर से अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर भी तेजस्वी ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई सिर्फ आई वॉश है. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. जो बड़े अधिकारी थे, उन्हें महज एक जगह से दूसरी जगह कर दिया गया है. इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होने से साफ हो गया है कि सरकार उस घोटाले को दबाना चाहती है.

Intro:एंकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज उपचुनाव के चुनावी प्रचार से पटना लौटे पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि पटना में जलजमाव को लेकर जो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई वह सिर्फ आई वास है उन्होंने कहा कि नगर निगम में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है और जो बड़े अधिकारी थे एक जगह से दूसरी जगह कर दिए गए हैं कोई कार्यवाही नहीं हुई है बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होने से साफ हो गया है कि सरकार उस घोटाले को दबाना चाहती हैBody:तेजस्वि यादव ने कहा कि इस बार उपचुनाव में भाग गठबंधन के उम्मीदवारों की भारी जीत होगी साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई एकता की कमी नहीं है और सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा देखा जा रहा है कि जनता में सरकार को लेकर काफी मायूसी है और लगातार जनता महागठबंधन के उम्मीदवारों के साथ देते नजर आ रही हैConclusion:साथ ही उन्होंने भाजपा जदयू गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि इस बार उपचुनाव में ही पता चल जाएगा कि सरकार ने क्या काम किए हैं और जनता सरकार से कितना खुश है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.