ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से लौटे तेजस्वी, BJP और JDU पर किया करारा हमला

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:15 PM IST

तेजस्वी ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुद्दों पर वोट किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि देश में नफरत फैलाई जा रही है.

Patna
तेजस्वी का BJP और JDU पर करारा हमला

पटना: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार संविधान की जगह गोलवरकर का बंच ऑफ थॉट और गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की पूजा करने में लगी है.

उन्होंने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां भले ही अलग-अलग हों लेकिन सभी पार्टियों की सोच सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता वाली है. इसीलिए सभी आज रांची में एक मंच पर साथ दिखे.

Patna
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार संविधान की जगह गोलवरकर का बंच ऑफ थॉट और गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की पूजा करने में लगी है. इस कारण हम लोगों को भारत के संविधान की रक्षा करने के बारे में सोचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को मानने वाली पार्टियों के लोग हैं. हम संविधान को खतरे में नहीं देखना चाहते हैं.

'बीजेपी को जनता ने 16 साल मौका दिया'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुद्दों पर वोट किया है. इसीलिए महागठबंधन को जनादेश देने का काम किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है. जिस तरह बेरोजगारी बढ़ चुकी है. आर्थिक मंदी है, जीडीपी लगातार गिर रही है. निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे को झारखंड की जनता ने समझा, परखा और वहां महागठबंधन की सरकार को चुना. उन्होंने कहा कि झारखंड के बंटवारे को 19 साल हो गए थे. बीजेपी को झारखंड की जनता ने 16 साल का मौका दिया लेकिन फिर भी झारखंड के लोग गरीबी और भुखमरी से बेहाल थे.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से लौटे तेजस्वी का BJP और JDU पर करारा हमला

'डबल इंजन की सरकार में लोग भुखमरी से मरे'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल भी देख लिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड के लोग भुखमरी से मरे हैं. यहां तक कि लोगों को भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने अब सही निर्णय लिया है. हम लोगों की सरकार बनी है. अब झारखंड का तेजी से विकास होगा.

Intro:एंकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वि यादव आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां भले ही अलग-अलग हो लेकिन पार्टियों की सोच रही है सभी की सोच सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता वाली है और इसीलिए सभी आज रांची में एक मंच पर साथ दिखे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान की जगह गोवलकर का बंच ऑफ थॉट और गांधी की जगह नथुराम गोडसे की पूजा करने लगी है और यही कारण है कि हम सब को अब सोचना पड़ रहा है कि किस तरह से भारत में संविधान की रक्षा किया जाए क्योंकि हम लोग गांधी लोहिया जे पी और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को मानने वाली पार्टी के लोग हैं हम किसी भी हालत में संबिधान को खतरे में नही देखना चाहते है


Body:तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुद्दे पर वोट किया है और इसीलिए महागठबंधन को जनादेश देने का काम किया है उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि देश में जिस तरह से नफरत फैलाया जा रहा है देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ चुकी है आर्थिक मंदी है लगातार जीडीपी गिर रही है निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे को झारखंड की जनता ने समझा परखा और वहां महागठबंधन की सरकार को बनाया उन्होंने कहा कि झारखंड के बटवारा के 19 साल हो गए थे 16 साल भारतीय जनता पार्टी को झारखंड की जनता ने मौका दिया लेकिन अभी भी झारखंड के लोग गरीबी से बरहाल थे भुखमरी से बेहाल थे


Conclusion: तेजस्वि यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल भी देख लिया है और डबल इंजन की सरकार में झारखंड के लोग भुखमरी से मरे हैं यहां तक की भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा था उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता ने सही निर्णय लिया है और हम लोगों की सरकार बनी है झारखंड का तेजी से विकास होगा। बाइट तेजस्वि यादव नेता प्रतिपक्ष बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.