ETV Bharat / city

पेगासस और जातीय जनगणना पर JDU का स्टैंड अलग, गठबंधन पर पड़ेगा इसका असर? उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 1:17 PM IST

Tar Kishore Prasad
Tar Kishore Prasad

पेगासस और जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी JDU का स्टैंड अलग है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बिहार एनडीए ( Bihar NDA ) में सबकुछ ठीक नहीं है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने साफ कर दिया है कि गठबंधन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad ) ने पेगासस जासूसी विवाद ( Pegasus ) पर कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. केंद्र सरकार का इस तरह की घटना से कोई संबंध नहीं है. सरकार इस मसले पर संसद में चर्चा करने को तैयार है लेकिन विपक्ष संसद में चर्चा नहीं कर रहा है. विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है जिसके चलते संसद नहीं चल पा रहा है एवं अहम बिल पास नहीं हो पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पेगासस विवाद पर विपक्ष केंद्र सरकार समेत देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. वहीं उन्होंने जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर कहा कि बिहार सरकार ने दो बार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार के पास भेजा है लेकिन जनगणना जो होनी है वह पूरे भारतवर्ष में होनी है. केंद्र की मोदी सरकार सभी वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. जातीय जनगणना की आवश्यकता है या नहीं इस पर सरकार विचार करेगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बाद अब एक्शन में उपमुख्यमंत्री, BJP दफ्तर में लगे जनता दरबार पहुंचे फरियादी

पेगासस जासूसी विवाद पर जदयू ( JDU ) भी जांच की मांग कर रही है एवं जातीय जनगणना की भी मांग कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हर दल को अपनी बात रखने का हक है लेकिन इन मुद्दों पर जदयू का जो स्टैंड है, उससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में BJP व जदयू का गठबंधन मजबूत है और सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से दिल्ली में हैं. वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं फिर भी सक्रिय राजनीति में लौटते दिख रहे हैं. विपक्ष के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं. इस पर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हर दल सत्ता में आना चाहता है लेकिन विपक्षी दल एकजुट हो भी जाएंगे तो उससे एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. हम लोग पूरे देश भर में मजबूत स्थिति में है. केंद्र की मोदी सरकार ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना संकट में लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज दे रही है. पूरे देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है.

Last Updated :Aug 5, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.