तेजस्वी पर सुमो का तंज- जिनके राज आते ही जनता डर जाती है, भला उसको किससे इतना खतरा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

बीजेपी राज्यसभा सासंद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि उनको Z PLUS की सुरक्षा दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूट चुका है. महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) सूबे में बन चुकी है. इन सबके बीच जेडीयू की पुरानी और बिहार में कई सालों तक सरकार बनाने वाली बीजेपी पार्टी के नेता सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर तीखा हमला लगातार कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला (Sushil Modi Targeted Tejashwi Yadav) बोलते हुए कहा कि बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की. सुशील मोदी ने कहा कि मामूली सुरक्षा के बीच मैंने 1, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की. जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है?.

ये भी पढ़ें- 'उपराष्ट्रपति बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, सुशील मोदी का बयान बोगस'

'डिप्टी सीएम पहले ही कार्यकाल में 5, देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास में 46 एसी लगवा चुके हैं. गरीबों के मसीहा ने पद से हटने के बाद भी आलीशान बंगला न छोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, लेकिन दाल नहीं गली. उन्हें लगता था कि जो बंगला एक राजकुमार के लायक बनाया गया, उसमें दूसरा कैसे रह सकता है?. उन्हें एनडीए का डिप्टी सीएम तो बीपीएल स्तर की सुविधा के लायक लगता था. मुख्यमंत्री जी अपने नौजवान डिप्टी को जिस आदर और विनम्रता के साथ उनका हाथ पकड़ कर कुर्सी तक ले जाते दिखे, उससे साफ है कि डी-फैक्टो सीएम कौन है और कौन एहसान तले दबा हुआ है.' - सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सासंद

  • बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की।
    मामूली सुरक्षा के बीच मैंने 1, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना : सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी तो वही होती है, लेकिन बैठने वाले का भाग्य अलग-अलग होता है. महागठबंधन सरकार में भी बड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी, लेकिन उन्हें उनकी पसंद का स्वास्थ्य विभाग ही मिलना चाहिए. इलाज बेहतर हो या न हो, कम से कम जनता का मनोरंजन होते रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.