रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:24 PM IST

RRB NTPC Result में धांधली
RRB NTPC Result में धांधली ()

हाल ही में घोषित आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर राज्य भर में छात्रों में आक्रोश है. इसी के खिलाफ बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर घंटों रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन ने रेलवे ट्रैक पर जमे छात्रों को हटने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच हंगामा तेज हा गया है. रेलवे परिचालन रोके छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. साथ ही आंदोलन कर रहे छात्रों (Students Protest Against RRB NTPC Result In Patna) को रेलवे ट्रैक से भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित छात्रों ने जवाब में पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में घोषित आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट गया. बिना किसा पूर्व सूचना के बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्र पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए. देखते ही देखते छात्रों का हुजूम रेलवे ट्र्रैक पर आ गया और ट्रेनों के परिचालन को ठप कर दिया. इस कारण तेजस और मालगाड़ी सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

मौके पर आक्रोशित छात्र लगातार केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे. वहीं, वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे रहे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई.

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से आरआरबी एनटीपीसी का हाल के दिनों में रिजल्ट जारी किया गया है. छात्रों ने बताया कि परीक्षा का फॉर्म 2019 में भराया गया. 2021 में एग्जाम लिया गया. रिजल्ट 14 जनवरी 2022 को जारी किया गया. कुल मिलाकर 3 साल में एक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया और उसमें भी काफी धांधली की गई है.

छात्रों का आरोप है एक ही छात्र को कई अलग-अलग पदों पर बहाल कर दिया गया है. यह सरकार की ओर से बहाली नहीं करने की साजिश है और एक ही छात्र का रिजल्ट कई जगह देकर आंकड़ेबाजी का तरीका है, यह नहीं चलेगा. जल्द से जल्द रिजल्ट को सुधारा जाए नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 24, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.