ETV Bharat / city

विधायकों को जल्द मिलेंगे फ्लैट, विधानसभा अध्यक्ष ने 15 दिन में 65 भवन उपलब्ध कराने को कहा

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:43 AM IST

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भवन निर्माण विभाग के साथ बैठक कर सभी विधायकों को फ्लैट उपलब्ध कराने (MLAs will get flats) का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटनाः बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department ) को 15 दिनों में 65 आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया है. अवध विहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग के साथ विधायक आवासन योजना की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग विधायक आवासन योजना के तहत निर्माणाधीन फ्लैट्स का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं और कम से कम 65 आवासों को तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर 15 दिनों के अंदर सभा सचिवालय को उपलब्ध करायें.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की बैठक

सभी विधायकों को आवास मुहैया कराया जाएगाः विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में मुझ पर माननीय सदस्यों की मूलभूत आवश्यकताओं को मुहैय्या कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सत्रहवीं बिहार विधानसभा के गठन के दो साल पूरे होने वाले हैं. अब तक सभी माननीय सदस्यों को आवास आवंटित नहीं किया जाने से उन्हें होने वाली परेशानियों और व्यावहारिक कठिनाईयों से में भलीभांति वाकिफ हूं. ऐसे में मेरी प्रथम प्राथमिकता है कि सभी माननीय सदस्यों को यथाशीघ्र आवास आवंटित हो.

आवास की मरम्मत प्राथमिकता से होगीः विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान कहा कि विधायक आवास की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय, ताकि उन्हें आवासन में कोई तकलीफ न हो. उन्होंने बैठक में उपस्थित भवन निर्माण विभाग के सचिव से बिहार विधान परिषद् सचिवालय से समन्वय कर परिषद पूल के अतिरिक्त आवासों को विधान सभा पूल में हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बिहार विधान सभा के अतिथि निवास के निर्माण की प्रगति के संबंध में भी इस बैठक में भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली. साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने का निदेश भी दिया. इस बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग के माननीय मंत्री अशोक चौधरी, सचिव कुमार रवि, भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंतागण सहित बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पाण्डेय सहित सभा सचिवालय के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंःअवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुर्सी पर हाथ पकड़कर बैठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.