ETV Bharat / city

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़कर ही हो सकती है जनसेवा, सीएम ने किया बिहार का विकास'

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:44 PM IST

रविवार को शुभानंद मुकेश जदयू से जुड़ेंगे. एसके मेमोरियल हॉल में जदयू का मिलन समारोह आयोजित है. इसी के दौरान वे जदयू का दामन थामेंगे. वे पुराने कांग्रेसी रह चुके सदानंद सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर कार्य से प्रेरित होकर मैं जदयू से जुड़ रहा हूं.

जदयू से जुड़ेंगे शुभानंद मुकेश
जदयू से जुड़ेंगे शुभानंद मुकेश

पटनाः पुराने कांग्रेसी रह चुके सदानन्द सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश जदयू का दामन थामेंगे (Shubhanand Mukesh will Join JDU). रविवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन में वे जदयू से जुड़ेंगे. शुभानंद मुकेश अपने समर्थकों के साथ पटना पहुंच गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य को देखकर हमने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- कन्हैया का कंगना पर हमला, कहा- 'भीख से पुरस्कार मिल सकता है, आजादी नहीं'

जब शुभानंद मुकेश से पूछा गया कि कांग्रेस से क्या नाराजगी रही है तो उन्होंने कहा कि, 'कोई निगेटिव बात हम नहीं करेंगे. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने जो बिहार को सजाया है, संवारा है, उससे प्रेरित होकर हमने उनकी पार्टी का दामन थामने का फैसला किया है. आज महिलाओं के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, गरीबों के लिए सरकार जो काम कर रही है, उससे समाज के अंतिम पंक्ति को काफी फायदा हुआ है. आज सभी लोग ये कहते हैं कि विकास का काम हुआ है.'

जदयू से जुड़ेंगे शुभानंद मुकेश

शुभानंद मुकेश ने कहा कि कोई कुछ कहे, उससे हमें मतलब नहीं है. लेकिन जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने काम किया है, समाज के सभी वर्गों को लेकर एक साथ चलने का काम किया है, कहीं ना कहीं वह काबिले तारीफ है. हमें लगा कि हम उनके साथ जुड़के ही जनसेवा का काम कर सकते हैं.

सदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि हमारे पिताजी 52 साल तक जनसेवा का कार्य किए. हम भी चाहते हैं कि उसी तरह लोगों की सेवा करें. यही सोचकर हम जदयू ज्वाइन करने जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जदयू पार्टी में ज्वाइन करने के साथ ही फिर से हम जनसेवा के कार्य में लग जाएंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि और कोई कारण नहीं है. हमने सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य से प्रभावित होकर ये निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: नमाज को लेकर हरिभूषण ठाकुर बचोल को आरजेडी का जवाब, बिहार में कामयाब नहीं होगी बीजेपी की साजिश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.