'चिराग NDA का हिस्सा नहीं, अगर साथ होते तो पारस की जगह केंद्रीय मंत्री बनते'

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:18 PM IST

LJP Leader Chirag Paswan
LJP Leader Chirag Paswan ()

रामविलास पासवान की बरखी के बाद से बीजेपी कोटे के मंत्री एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) को एनडीए का हिस्सा बता रहे हैं, जिस वजह से जेडीयू (JDU) में नाराजगी है. हालांकि पार्टी के नेता खुलकर बीजेपी की मुखालफत नहीं कर रहे हैं, लेकिन चिराग के गठबंधन में होने पर सवाल जरूर उठा रहे हैं.

पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) को लेकर बीजेपी (BJP) का मोह अभी भी खत्म नहीं हुआ है. मंत्री नीरज बबलू, शाहनवाज हुसैन और जीवेश मिश्रा उन्हें जिस प्रकार से एनडीए (NDA) का हिस्सा बता रहे हैं, जेडीयू (JDU) खेमे में इसको लेकर नाराजगी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ( Rural Affairs Minister Jayant Raj) ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: चिराग पर NDA में तकरार, जीवेश मिश्रा ने बताया पार्टनर तो उपेंद्र कुशवाहा ने जताया एतराज

जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि उन्हें तो चिराग पासवान के एनडीए में होने के बारे पता नहीं है. अगर चिराग एनडीए में होते तो पशुपति पारस (Pashupati Paras) केंद्र में मंत्री नहीं बनते, उनकी जगह चिराग ही केंद्रीय मंत्री बनते.

देखें रिपोर्ट

वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज का कहना है एनडीए में तो चिराग नहीं हैं, यह तो पहले से साफ है. कुछ बीजेपी नेताओं की निजी राय हो सकती है, लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि एनडीए में अब चिराग नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: LJP में गुटबाजी से उलझी BJP- शाहनवाज और नीरज को चिराग से सहानुभूति.. संजय जायसवाल कर रहे किनारा

असल में बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को तीसरे नंबर पर पहुंचाने में चिराग पासवान ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. यही वजह है कि नीतीश कुमार की नाराजगी चिराग से जगजाहिर है. अभी हाल में रामविलास पासवान की बरसी में भी नीतीश शामिल नहीं हुए थे.

बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को केवल 43 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी नेताओं ने उस समय यह आरोप भी लगाया कि उसके खिलाफ साजिश हो रही है और इशारा सहयोगी बीजेपी की तरफ ही था, लेकिन उस समय भी जेडीयू नेताओं ने खुलकर बीजेपी के विरोध में कुछ नहीं बोला. अब जबकि फिर से बीजेपी के मंत्री लगातार चिराग पासवान को लेकर बयान दे रहे हैं, जेडीयू खेमे में फिर से नाराजगी है लेकिन जेडीयू कोटे से मंत्री खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.