ETV Bharat / city

सुपर कॉप शिवदीप लांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस विभाग के बनाए गए DIG

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:46 AM IST

पांच साल बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार लौटे सुपर कॉप के नाम से चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ( IPS Shivdeep Lande ) को डीआईजी ( प्रशासन ) की जिम्मेवारी सौंपी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Shivdeep Lande
Shivdeep Lande

पटना: पांच साल बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार लौटे आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ( Shivdeep Lande ) को डीआईजी ( प्रशासन ) की जिम्मेवारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि बुधवार को ही लांडे ने पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया था. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक वह इसी पद पर पदस्थापित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र चले गए थे. 14 नवंबर 2016 को शिवदीप लांडे को बिहार सरकार ने महाराष्ट्र भेज दिया था.

महाराष्ट्र में लांडे को सबसे पहले महाराष्ट्र पुलिस के क्राइम ब्रांच में काम करने का मौका मिला. बाद में प्रोन्नति पाकर एटीएस में डीआईजी के पद तक पहुंचे. महाराष्ट्र में पांच साल गुजारने के बाद दो दिन पहले ही पटना लौटे हैं. पटना आने के बाद से ही सबको इंतजार था कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- IPS शिवदीप लांडे की 5 साल बाद 'घर वापसी', सबसे बड़ा सवाल- कहां होगी पोस्टिंग?

बता दें कि लांडे पटना में सिटी एसपी ( Patna City SP ) रहने के अलावा अररिया और रोहतास में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वे बिहार के राज्यपाल के एडीसी के पद पर भी सेवा दे चुके हैं. बिहार में उनकी सबसे पहली पोस्टिंग मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमालपुर में हुई थी. राजधानी पटना के एसपी के तौर पर अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से शिवदीप पूरे देश में मशहूर हो गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.