ETV Bharat / city

भाजपा ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दिया : संजय निरुपम

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:52 PM IST

पटना पहुंचे संजय निरुपम ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा देश में छद्म राष्ट्रवाद का प्रचार कर उसके आड़ में देश को राजनीतिक और साम्प्रदायिक तौर पर अस्थिर रखने के एजेंडे पर काम कर रही है.

Sanjay Nirupam
Sanjay Nirupam

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शनिवार को यहां भाजपा पर आरोप लगाते हुए (Sanjay Nirupam Attack On BJP) कहा कि राष्ट्रवाद के आड़ में देश को अस्थिर रखने की भाजपाई साजिश अब बेनकाब हो चुकी है और आम लोग यह समझ चुके हैं कि आतंकवाद को बढ़ावा देकर लोगों के दिलों में नफरत और भय का माहौल बनाकर भाजपा देश पर शासन करने की रणनीति पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें - असहमति पत्र साजिश, पार्टी हो सकती है विभाजित : संजय निरुपम

'कांग्रेस ने कभी आतंकवाद पर राजनीति नहीं की' : बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में निरूपम ने भाजपा पर कई (Sanjay Nirupam In Patna) आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या भाजपा नेता नूपुर शर्मा के उकसाने के बाद की गई. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद और आतंकवादियों को लेकर राजनीति नहीं की है और न ही कभी इसे धर्म से जोड़ा है लेकिन हाल की घटनाओं पर सत्तारूढ़ दल की दोतरफा नीतियां अक्षम्य और महापाप की श्रेणी की है.

''भाजपा देश में छद्म राष्ट्रवाद का प्रचार कर उसके आड़ में देश को राजनीतिक और साम्प्रदायिक तौर पर अस्थिर रखने के एजेंडे पर काम कर रही है. अमरावती में हिन्दू मुस्लिम भावना भड़काने के लिए हिन्दू भाई की हत्यारे हो या अमरनाथ यात्रियों पर हमले में पकड़े गए आतंकियों की जांच हो सभी भाजपा के सक्रिय सदस्य निकलें. देश को सांप्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के प्रयास में भाजपा ने दोनों सम्प्रदाय को दुश्मन बना दिया है.''- संजय निरूपम, कांग्रेस नेता

संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत में निरुपम ने अमरनाथ यात्रा में मृत श्रद्धालुओं और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.