ETV Bharat / city

'जगदानंद सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं', BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का हमला

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 8:53 AM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) के बीच तलवारें खिंच चुकी है और दोनों ओर से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं जगदानंद सिंह के आरोपों के बाद संजय जायसवाल ने भी पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

पटनाः बिहार में भाजपा और राजद के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को करारा जवाब (Sanjay Jaiswal Statement On Jagdanand Singh) दिया है. संजय जायसवाल ने कहा कि जगदानंद सिंह ने समाजवाद को ताक पर रख दिया है. जगदानंद सिंह समाजवादी नेता हैं लेकिन समाजवाद से अब उनका सरोकार नहीं है. लालू यादव के साथ राजनीति करते करते अब वह तेजस्वी यादव की नौकरी कर रहे हैं. भविष्य में वह तेजस्वी यादव के बेटे के लिए भी ऐसा ही करेंगे.

पढ़ें- RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले- 'जब भी PAK एजेंट पकड़े गए, वो सभी RSS और हिंदू थे

क्या है जगदानंद सिंह का बयानः आपको बता दें कि जगदानंद सिंह ने संजय जायसवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि वह राजद में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और भाजपा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. राजद का जिला अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कि बराबर की हैसियत है.

पेंडुलम की तरह डोलते रहते हैं नीतीश : जगदानंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) की तो कोई राजनीतिक ताकत ही नहीं है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको इसका पता चल चुका है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो बिना किसी सहारे के बढ़ नहीं सकते हैं, न आगे ऊंचा उठ सकते हैं. ठीक उसी तरह नीतीश कुमार को भी सहयोग चाहिए, कभी मोदी का तो कभी लालू प्रसाद का, पेंडुलम की तरह डोलते रहते हैं, इनमें स्थिरता है ही नहीं.

आत्मसम्मान रहता तो नीतीश बीजेपी के साथ नहीं रहते : जगदानंद सिंह ने यहां तक कहा कि अगर आत्मसम्मान रहता तो नीतीश कुमार इतनी बदनामी और बेइज्जती झेलने के बाद सीएम की कुर्सी पर बीजेपी के साथ नहीं रहते. बीजेपी बराबर ठुकरा करके यह साबित करना चाहती है कि नीतीश जी आप हम पर आश्रित हैं, और ये सचमुच साबित करते हैं कि हम आश्रित हैं. इनके मन में सदा डर बना रहता है कि आश्रय से हटा न दिया जाए, जीरो पर न चले जाएं, राजनीति से सदा के लिए विदा न हो जाएं.



पढ़ें-जगदानंद बोले- नीतीश का आरजेडी में स्वागत है लेकिन सीएम तेजस्वी ही होंगे


Last Updated : Jul 25, 2022, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.