ETV Bharat / city

'नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाइये'

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 12:06 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व विधायक तेज प्रताप यादव ने रजनीगंधा तुलसी के खिलाफ मुहिम शुरू की है. युवाओं से पान खाने की अपील करते हुए उन्होंने पान मसाले के कई पैकेट फाड़कर फेंके और पैर से कुचल डाले.

RJD MLA Tej Pratap Yadav
RJD MLA Tej Pratap Yadav

पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने अब नए अभियान की शुरुआत की है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की तर्ज पर अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी समाज सुधार यात्रा निकालेंगे. नीतीश कुमार जहां 'नशा मुक्त बिहार' बनाने की बात करते हैं तो तेज प्रताप 'गुटखा मुक्त बिहार' बनाने में जुट गए हैं. उन्होंने अपने आवास पर छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया औऱ यहां पान मसाला का विरोध करते हुए एक के बाद एक कई डिब्बों को जमीन पर फेंककर कुचल दिया.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश को तेजप्रताप का चैलेंज: 'चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई.. अब जरा ये भी बंद करके दिखाएं'

बंगाल और झारखंड में भी करेंगे विरोध: तेज प्रताप यादव ने कहा कि गुटखा बिहार में बंद (pratap yadav demanded gutkha ban in bihar) होना चाहिए. इसको खाकर युवा बर्बाद हो रहे हैं. युवाओं को इससे बचना चाहिए. इसीलिए हम इसको आपके सामने ही फेंकेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारे छात्र जनशक्ति परिषद के जितने भी कार्यकर्ता हैं, वे सब गुटखा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. बिहार समेत बंगाल औऱ झारखंड में भी इसका विरोध करेंगे और बंद करवाएंगे.

इससे पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था, 'नीतीश चचा जी ये दारु बंदी बहुत हुई.. अब जरा गुटखा भी बंद करवाएं... कहीं आप भी तो मुंह में पान मसाला और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे.... मुहिम- बंद करो गुटखा.'

  • नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई...अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये ..कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर यकीन नही कर रहे।

    मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतिबंध के बावजूद बिक्री: बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू से निर्मित होने वाले सभी प्रकार के गुटखा और पान मसाले के उत्पादन, भंडारण, परिवहन, बिक्री और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है. फरवरी 2022 में तंबाकू से बनने वाले पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध पूरे एक वर्ष के लिए लगाया गया है. इसके बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट में तेज- तेजस्वी हुए हाजिर, कोरोना लॉकडाउन उल्लंघन का केस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.