ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान में राजद ने स्वीकार की हार, कहा- तारापुर में बाकी है मुकाबला

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 4:22 PM IST

कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत हुई है. राजद ने हार भी स्वीकार कर लिया है. लेकिन राजद का मानना है कि तारापुर में कांटे की टक्कर होगी. अभी मतगणना खत्म नहीं हुई है.

राजद
राजद

पटना: कुशेश्वरस्थान सीट में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12,698 मतों से जीत दर्ज की है. जदयू ने राजद को हराया है. मुकाबले में कोई तीसरा दल दूर-दूर तक नहीं दिखा. कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) ने कुछ वोट जरूर हासिल किए लेकिन असल मुकाबला राजद और जदयू के बीच ही रहा. राजद ने इस हार को स्वीकार किया है और कहा है कि तारापुर में भी मुकाबला बाकी है और हम वहां जीत दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें- खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त

'कुशेश्वरस्थान में हमने पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. कुशेश्वरस्थान से जनता ने राजद के प्रत्याशी पर जिस तरह से भरोसा जताया है, उससे हमारा उत्साह बढ़ा है. कांग्रेस के अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला आपके सामने है. आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी को कितने वोट मिले और हमारे प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं. अगली बार से हम कुशेश्वरस्थान से मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.' -सारिका पासवान, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

देखें वीडियो

वहीं तारापुर में 17 राउंड की मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी जदयू के प्रत्याशी से 481 वोट से आगे है. सारिका पासवान ने कहा कि अभी कई राउंड की मतगणना तारापुर में बाकी है. इसलिए हमें वहां से उम्मीद है. बिहार में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, यह दोनों जदयू की सीटिंग सीटें हैं. जदयू के लिए जहां एक तरफ ये प्रतिष्ठा का प्रश्न है, वहीं राजद ने भी कांग्रेस से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि तारापुर का रिजल्ट क्या रहता है.

इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने हार का ठीकरा तेजस्वी यादव के करीब रहने वाले लोगों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक तेजस्वी यादव खुद संजय यादव, जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी जैसे लोगों से दूर नहीं होंगे, तब तक उनका बिहार का मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जीतने के बाद जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.