ETV Bharat / city

'पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो का आतंकियों से संबंध की जांच हो' - BJP सांसद

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:45 PM IST

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करने पर बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ (Political Uproar In Bihar on Statement Of Patna SSP) है. पटना एसएसपी अब बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने उनको कांके में मानसिक इलाज कराने की सलाह दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर
भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर

दरभंगा: पटना में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम के दौरान आतंकी संगठन पीएफआई की सक्रियता को लेकर जांच अभी चल ही रही है. इस बीच प्रेस कॉंफ्रेंस में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की ओर से आरएसएस की पीएफआई से तुलना किए जाने पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. आरएसएस और बीजेपी से संबंधित नेताओं की त्योरियां चढ़ी हुई हैं. इसी कड़ी में आरएसएस से जुड़े नेता और दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और आंतकियों के संबंधों की जांच कराने (Patna SSP Relation With Terrorists Should Be Investigated) की मांग कर दी है.

ये भी पढ़ें- 'PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है..' ये क्या बोल गए पटना SSP

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आतंकियों से संबंध की जांच कराने की मांग करता हूं. पटना एसएसपी मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं. उनका इलाज कांके में कराया जाना चाहिए. मैं खुद आरएसएस का प्रशिक्षित कार्यकर्ता रहा हूं. राष्ट्रीय स्वंय सेवक देश को जोड़ने का काम करता है. एसएसपी ने आरएसएस को आतंकी संगठन पीएफआई से तुलना की है. जिसकी भाजपा घोर निंदा करती है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आतंकियों से रिश्ते की जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए.' - गोपालजी ठाकुर, बीजेपी सासंद, दरभंगा

'पटना SSP की आंतकियों से संबंध की जांच हो' : गौरतलब है कि पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दो संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई थी. बाद में पता चला था कि ये लोग लंबे समय से यहां आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं. उसके बाद इसको लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस की. उस दौरान उन्होंने आतंकी संगठन पीएफआई की कार्यप्रणाली की तुलना आरएसएस से कर दी. इसी को लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है.

क्या कहा था पटना SSP ने? : बता दें कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुवार को गिरफ्तार संदिग्धों का खुलासा करते हुए कहा था कि- 'ये लोग मस्जिदों में युवाओं को कठोर बनाने के साथ-साथ मोबिलाइज करते थे और उन बच्चों को कट्टर बना रहे थे. इसका मकसद वैसे ही था जैसे आरएसएस का होता है. उन्होंने कहा था कि जैसे संघ की शाखा आयोजित की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे. ये अपने एजेंडे और प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे.

पटना एसएसपी को कारण बताओ नोटिस : एसएसपी के बयान पर विवाद बढ़ गया और बीजेपी भड़क गई. बीजेपी ने बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से एसएसपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि, एडीजी मुख्यालय ने एसएसपी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो को नोटिस जारी कर पूछा है कि ''आखिर ऐसा बयान क्यों दिया.'' उन्हें 48 घंटे के अंदर जवाब देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.