ETV Bharat / city

बोले पटनावासी- 'देखिये सुशासन बाबू की पगड़ी बह रही है'

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:47 AM IST

इन हालातों का पूरा जिम्मेवार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ठहराया है. उन लोगों ने कई सवाल उठाए हैं कि आखिर 14 सालों से यह लोग सत्ता में है तो पटना की आज ऐसी हालत क्यों हो गई?

पटना में बारिश क बाद जमा है कंकड़बाग में पानी

पटना: पिछले 2 दिनों से राजधानी के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर निवासी नरक जैसी हालत में जीने को मजबूर हैं. यहां हाल ही में एक संप हाउस का निर्माण करवाया गया था. लोगों ने कहा कि इस संप हाउस ने सरकार के व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. लोग जब बात कर रहे थे तभी शादी में उपयोग होने वाली टोपी बहते दिखाई पड़ी. लोगों ने कटाक्षकरते हुए कहा कि देखिए सुशासन बाबू की पगड़ी बह रही है.

water logging in Kankarbagh
जलजमाव के कारण नर्क का जीवन जी रहे है लोग

संप हाउस ने अपना काम नहीं किया
पटना के अशोकनगर जीरो पॉइंट पर हाल ही में एक नए संप हाउस का निर्माण हुआ है. इससे लोगों को यह उम्मीद थी कि संप बनने के बाद इलाके में जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन बनने से पहले और बनने के बाद भी यह संप हाउस हमेशा विवादों में रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी यह संप हाउस को ठीक से चलाया नहीं गया और यही वजह है कि अशोकनगर और कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पूरे इलाके में भीषण जलजमाव है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में करीब 3 से 4 फुट तक पानी जमा है. जिससे लोगों का जीना दूर्भर हो गया है.

कंकड़बाग के लोग उठा रहे हैं प्रशासन पर सवाल,

कंकड़बाग में नर्क की जिंदगी जी रहे हैं लोग
स्थानीय लोगों ने इन हालातों का पूरा जिम्मेवार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ठहराया है. उन लोगों ने कई सवाल उठाए हैं कि आखिर 14 सालों से यह लोग सत्ता में है तो पटना की आज ऐसी हालत क्यों हो गई? हालत ऐसी है कि यहां कई लोग अपना घर छोड़ चुके हैं तो कई लोग सरकार को कोस रहे हैं और लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनकी इस हालत का जिम्मेदार कौन है?

Intro:पिछले 2 दिनों से राजधानी के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर निवासी नर्क जैसी हालत में जीने को मजबूर हैं। कई लोग अपना घर छोड़ चुके हैं तो कई लोग सरकार को कोस रहे हैं और लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनकी इस हालत का जिम्मेदार कौन है। पटना से खास रिपोर्ट


Body:पटना के अशोकनगर जीरो पॉइंट पर हाल ही में एक नए संभावित का निर्माण हुआ है उम्मीद थी कि संभा उसके बनने के बाद इलाके में जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन बनने से पहले और बनने के बाद भी यह संभवत लगातार विवादों में रहा स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी यह सब हाउस लगातार नहीं चलता और यही वजह है कि अशोकनगर और कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पूरे इलाके में भीषण जलजमाव है करीब 3 से 4 फुट तक पानी इस इलाके में जमा है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है सनी लोगे ने इसके लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है और सवाल उठाए हैं कि आखिर 14 सालों से यह लोग सत्ता में है तो पटना की स्थिति क्यों हो गई। अशोक नगर स्थित संप हाउस के पास स्थानीय लोगों से बात की पटना संवाददाता अमित वर्मा ने


Conclusion:कंकड़बाग निवासी
स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.