ETV Bharat / city

गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:12 AM IST

सोशल मीडिया पर पवन सिंह का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अभी तक 36 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Video viral
Video viral

पटना: गायक से अभिनेता बने पवन सिंह अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर पवन सिंह का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' तेजी से वायरल हो रहा है.

पवन सिंह का यह गाना दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. फैंस इस पर हमेशा की तरह प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखा हैं, जबकि जीतू भोजपुरिया और ऋषि सम्राट का निर्देशन है. 5 फरवरी को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अभी तक 36 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

छोटकी ननदी रे ( सौजन्य यूट्यूब )
छोटकी ननदी रे ( सौजन्य यूट्यूब )

ये भी पढ़ें- महेश बाबू, नम्रता ने मनाई अपनी शादी की 16वीं सालगिरह

पवन सिंह के भोजपुरी गाने 'छोटकी ननदी रे' को वेभ म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है. छोटू रावत ने इसमें अपना संगीत दिया है. वहीं जीतू राय ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.