ETV Bharat / city

पटना: IIT का 7वां दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:29 PM IST

दीक्षांत समरोह में डिग्री और मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. पढ़ाई पूरी कर हाथों में डिग्री लिए सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय आईआईटी के शिक्षकों और परिवार को दिया.

IIT का 7वां दीक्षांत समरोह

पटना: मंगलवार को आईआईटी पटना में 7वां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान बीटेक, एमएससी, एमटेक और पीएचडी के पासआउट कुल 370 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई. वहीं, अच्छा प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राएं सफेद कुर्ता पैजामा और रंग बिरंगे दुपट्टे में काफी जंच रहे थे. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी मुंबई के पूर्व निदेशक प्रोफेसर देवांग वी खाखर मौजूद रहे.

IIT का 7वां दीक्षांत समरोह

खिल उठे चेहरे
समारोह के दौरान डिग्री और मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. उनके साथ परिवार वाले भी इस खुशी के गवाह बने. पढ़ाई पूरी कर हाथों में डिग्री लिए सभी ने खुशी व्यक्त की. अपनी सफलता का श्रेय आईआईटी के शिक्षकों और अपने परिवार को दिया.

iit patna
मेडल लेते छात्र

इन छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री और मेडल
आईआईटी पटना के निदेशक पुष्पक भट्टाचार्या और आईआईटी मुम्बई के कैमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर देवांग वी खाखर ने सभी छात्रों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया. इनमें गोल्ड मैडल लेने वाले छात्रों में आशीष राज, तरुण गर्ग, मानसी और जुफिशाह हैं. वहीं, आशीष राज को कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बेहतर करने के लिए प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मैडल से नवाजा गया. इसी क्रम में तरुण गर्ग को भी डायरेक्टर गोल्ड मैडल मिला. वहीं, छात्रा मानसी को मैथेमेटिक्स में अच्छा करने के लिए आर्यभट्ट गोल्ड मैडल से पुरष्कृत किया गया. तो जुफिशाह को कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियरिग के लिए चेयरमैन गोल्ड मैडल मिला. इसके अलावा कई सफल छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल भी दिए गए.

iit patna
मेडल लेते छात्र-छात्राएं

क्या बोली छात्राएं
इस दौरान कम्युनिकेशन सिस्टम इंजिनयरिंग की छात्रा शीतल जैन ने बताया कि थर्ड ईयर में ही उन्हें एक अच्छी कंपनी में जॉब मिल गयी थी. जिसमें वह 5G पर काम कर रही हैं. वहीं गोल्ड मेडलिस्ट जुफिशाह कहती हैं कि आईआईटी पटना ने उन्हें काफी कुछ दिया है. उन्होंने बताया कि 7वे दीक्षांत समारोह में मिले गोल्ड मैडल के अलावा उन्हें आईआईटी पटना की ओर से स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है. जिससे वो बेहतर रिसर्च वर्क के लिए जर्मनी गई थीं. जहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. जुफिशाह कहती हैं कि उनके भविष्य को संवारने में आईआईटी पटना का एक अहम योगदान है. जिसे वो हमेशा याद रखेंगी. जुफिशाह ने जूनियर स्टूडेंट से कहा कि दबाव में पढ़ाई न करें. बल्कि पढ़ाई को मनोरंजन की तरह लेते हुए पढ़ें. तभी आप सफलता की ऊंचाइयों को छू सकेंगे.

iit patna
मेडल लेते छात्र-छात्राएं
Intro:छात्र छात्राओं के लिए सबसे बड़ा दिन वो होता है जब उन्हें अपनी सफल पढ़ाई के लिए डिग्री और मैडल से नवाजा जाता है। बिहटा स्थित आईआईटी पटना के छात्र छात्राओं के लिए भी मंगलवार का दिन एक वैसा ही दिन था जब उन्हें सम्मानित किया गया। आईआईटी पटना में आज 7वां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसके सिर्फ निदेशक और फैकेल्टी मेम्बर ही नही बल्कि छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी गवाह बने।


Body:पटना आईआईटी देश का एक उच्चतम शिक्षण संस्थान जिसमे पढ़ने का सपना हर किसी का होता है ऐसे में वहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह से बड़ा दिन क्या होगा,जब वो अपनी पढ़ाई खत्म कर संस्थान से डिग्री ले अपने बेहतर भविष्य की ओर कूच करेंगे। मंगलवार को आईआईटी पटना का ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। एमटेक और बीटेक के साथ साथ मैथेमेटिक्स के छात्र छात्राएं सफेद कुर्ता पैजामा के साथ नीले, बैगनी,हरे और चम्पई दुपट्टा पहन ऑडिटोरियम की शोभा बढ़ा रहे थे। डिग्री लेने वाले सभी 370 छात्र छात्राओं का ड्रेस कोर्ड पैजामा कुर्ता और दुपट्टा था जिसमे वो काफी जच रहे थे। अपने अपने नाम बुलाये जाने पर सभी सफल छात्रों ने संस्थान के निदेशक पुष्पक भट्टाचार्या से डिग्री ली । इस मौके पर सबसे बेहतर करने वाले एमटेक के कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल भी दिया गया। गोल्ड मैडल लेने वाले छात्रों में आशीष राज,तरुण गर्ग,मानसी और जुफिशाह है। आशीष राज को कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बेहतर करने के लिए प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मैडल से नवाजा गया,तो तरुण गर्ग को भी इसी विषय के लिए डायरेक्टर गोल्ड मैडल मिला। वही मानसी को मैथेमेटिक्स में अच्छा करने के लिए आर्यभट्ट गोल्ड मैडल से पुरष्कृत किया गया तो जुफिशाह को कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियरिग के लिए चेयरमैन गोल्ड मैडल मिला। इसके अलावा कई सफल छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल भी दिया गया। पढ़ाई पूरी कर हांथो में डिग्री लिए सभी छात्र छात्राओं ने खुशी व्यक्त की और अपने परिश्रम के सफल होने का श्रेय आईआईटी के शिक्षकों के साथ साथ अपने परिवार वालो को भी दिया। अपना गोल्ड मेडल आईआईटी पटना के निदेशक पुष्पक भट्टाचार्या और आईआईटी मुम्बई के कैमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर देवांग वी खाखर के हांथो लेकर छात्र काफी खुश दिखे।


Conclusion:इस मौके पर जहां आईआईटी पटना के निदेशक ने कहा कि इस संस्थान में अपनी पढ़ाई पूरी कर सभी छात्र आगे बढ़ेंगे और यहां जो उन्होंने शिक्षा ली है उससे भविष्य में उन्हें काफी कामयाबी मिलेगी। कई छात्र छात्राओं को तो आईआईटी में पढ़ाई के दौरान ही बेहतर कंपनी में काम मिल जाता है उन्ही में से एक कम्युनिकेशन सिस्टम इंजिनयरिंग की छात्रा है शीतल जैन जिन्हें थर्ड ईयर में ही अच्छी कंपनी में जॉब मिल गया था और अभी वो 5 जी पर काम कर रही है। उनका कहना है कि आईआईटी पटना एक बेहतर संस्थान है और यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला जो आगे जीवन मे उनके काफी काम आने वाला है। वही गोल्ड मेडलिस्ट जुफिशाह कहती है कि आईआईटी पटना ने उन्हें काफी कुछ दिया है । उन्होंने बताया कि 7वे दीक्षांत समारोह में मिले गोल्ड मैडल के अलावे उन्हें आईआईटी पटना द्वारा स्कॉलरशिप भी मिल चुका है जिससे वो बेहतर रिसर्च वर्क के लिए जर्मनी गई थी और वहां भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। पटना की रहने वाली जुफिशाह कहती है कि आईआईटी पटना का उनके भविष्य को सवारने में एक अहम योगदान है जिसे वो हमेशा याद रखेंगी। जुफिशाह ने अपने जूनियर स्टूडेंट को कहा कि दबाव में पढ़ाई पूरी न करे बल्कि पढ़ाई को मनोरंजन की तरह लेते हुए पढ़े तभी आप सफलता की ऊंचाइयों को छू पायेगा।
बाइट - पुष्पक भट्टाचार्या - निदेशक - आईआईटी पटना
बाइट - शीतल जैन - छात्रा - एमटेक - आईआईटी पटना
बाइट - जुफिशाह - गोल्ड मेडलिस्ट - एमटेक - आईआईटी पटना

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.