ETV Bharat / city

डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन कर पटना DM बोले- 'ये पैनिक होने का नहीं, सतर्कता बरतने का समय'

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:22 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bihar) की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते पटना में डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. जिसका डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने उद्घाटन किया और सभी 112 बेड का घूमकर जायजा लिया. पढ़ें रिपोर्ट..

डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर
डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर

पटना: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव केस (Corona positive case in Patna) की संख्या सर्वाधिक है. पटना में किसी दिन कम तो किसी दिन अधिक मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को पटना में कोरोना के 3 नए मामले मिले हैं और 6 मामले फॉलोअप में पॉजिटिव मिले हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 से अधिक हो गई है. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इनडोर स्टेडियम में बने डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर (District covid care center) की शुरूआत की.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत

जिलाधिकारी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया और इस मौके पर सभी 112 बेड का घूमकर जायजा लिया. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर का संचालन केयर इंडिया के माध्यम से होगा. जहां डॉक्टर्स फॉर यू के चिकित्सक मौजूद रहेंगे और जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों और कर्मियों की भी तैनाती जरूरत के अनुसार की जा सकती है.

डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर

पटना में 112 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है, जिसमें सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा 9 बेड एचडीयू यूनिट में उपलब्ध है. जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इसका उद्घाटन करने के बाद पूरे केयर सेंटर का भ्रमण किया और कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया. साथ ही साथ सेंटर पर उपलब्ध लगभग 350 सिलेंडर की चेकिंग की. जिलाधिकारी ने तमाम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जो सेंटर पर उपलब्ध है. सेंटर पर 10 लीटर, 5 लीटर और 3.5 लीटर की क्षमता के 100 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं.

साथ ही इस मौके पर सिविल सर्जन ने केयर सेंटर के दवाई यूनिट में जाकर तमाम दवाइयों का निरीक्षण किया. जरूरत की सभी दवाइयों की उपलब्धता है या नहीं यह सुनिश्चित की, इसके साथ ही दवाइयां सही हालात में है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 112 बेड का डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर की एक बार फिर से शुरुआत की है. यहां सभी बेड पर पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी काफी संख्या में यहां मौजूद है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती

''अगर किसी को भी आइसोलेशन या एडमिट होने की आवश्यकता महसूस होती है तो उसे तुरंत यहां एडमिट कर लिया जाएगा. यहां डॉक्टर के साथ-साथ मेडिकल टीम और सभी दवाइयां उपलब्ध हैं. इसके अलावा आकस्मिक स्थिति के लिए 3 बड़े मेडिकल कॉलेजों में भी बेड रिजर्व है. पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस जैसे तीनों बड़े मेडिकल कॉलेज में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह तैयार है.''- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जिस प्रकार ऑक्सीजन संकट उत्पन्न हुआ था, उस प्रकार की स्थिति उत्पन्न ना हो इसकी पूरी तैयारी है और यही प्रयास है. लोगों से अनुरोध है कि स्थिति पैनिक होने की नहीं है, लेकिन सतर्कता रखनी जरूरी है. ऐसे में कोरोना को लेकर सतर्क रहें सावधान रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाए, बाहर निकलते हैं तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और नियमित अंतराल पर हैंड हाइजीन पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

डीएम ने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं कर पाए हैं, वह जल्द अपने दोनों डोज कंप्लीट करें, क्योंकि अभी के समय देखने को मिल रहा है कि वैक्सीनेटेड लोग संक्रमित मिल रहे हैं, मगर हॉस्पिटलाइज होने की किसी की स्थिति नहीं आ रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन का फायदा साफ दिख रहा है.

''संक्रमण की दूसरी लहर में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का यह कोविड केयर सेंटर ने काफी बेहतरीन काम किया था और जिस प्रकार से अभी संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं और तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है, उसको देखते हुए यहां डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. जिन्हें भी लगता है कि वह होम आइसोलेशन में सेफ नहीं फील कर रहे हैं, वह यहां आकर एडमिट हो सकते हैं. इसके अलावा किसी कोरोना मरीज को थोड़ी भी परेशानी महसूस होती है, तो वह यहां आकर एडमिट हो सकते हैं. यहां मेडिकल टीम उपलब्ध है और ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है.''- डॉक्टर विभा कुमारी, जिला सिविल सर्जन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.