ETV Bharat / city

बिहार में फिर बढ़ेगा लॉकडाउन! आज होगा ऐलान

author img

By

Published : May 24, 2021, 7:17 AM IST

बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ना तय है. हालांकि यह कितने दिनों तक बढायी जाएगी यह फैसला आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट...

lockdown in bihar
lockdown in bihar

पटना: बिहार में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने पर आज फैसला संभव है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक है. इसके बाद इसकी घोषणा की जा सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुके हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई को बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. पहले फेज में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा और फिर दूसरी बार 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान

सूत्रों की मानें तो 10 दिनों तक लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है. हालांकि कुछ ढिलाई भी दी जा सकती है. ऐसे में बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा है कि अभी कम से कम 1 सप्ताह लॉकडाउन नहीं हटाना चाहिए और इसे सख्ती से लागू करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बिहार के इन चार अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज

डीएम के साथ हो चुकी है बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऑडियो संदेश में साफ संकेत दिया था कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जल्द फैसला लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असर हुआ है और उससे संक्रमण घटा है. मुख्य सचिव के स्तर पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम के साथ बैठक हो चुकी है. बैठक में अधिकांश डीएम ने लॉकडाउन और बढ़ाने का सुझाव दिया है. सूत्र भी बता रहे हैं कि सरकार तीसरी बार 10 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है. हालांकि कुछ ढील भी तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के दौरान दी जा सकती है.

आपसी सहयोग से लिया जाएगा निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कहा था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये बिहार में 25 मई 2021 तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया. लाॅकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जनता द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आ रही है. 25 मई के पूर्व लाॅकडाउन के संबंध में हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए शीघ्र आवश्यक निर्णय लेंगे.

कई राज्यों में बढ़ाया गया है लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू को बढ़ाया है. ऐसे में बिहार में भी लॉकडाउन एक बार और बढ़ना तय है. हालांकि लोगों की मुश्किलों को देखते हुए कुछ ढील भी सरकार दे सकती है.

संक्रमण का दर 4% से भी नीचे
मुख्यमंत्री अपने सभी सहयोगी मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला लेंगे. बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लगा हुआ है. दूसरी बार 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया. अब कोरोना संक्रमण घटने लगा है. संक्रमण का दर 4% से भी नीचे आ गया है. रिकवरी रेट 92% के आसपास पहुंच गया है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण सरकार फिलहाल लॉकडाउन समाप्त करेगी. इसकी उम्मीद कम ही है. साथ ही राजधानी पटना में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित अभी भी मिल रहे हैं और ब्लैक फंगस का मामले भी सामने हैं.

ब्लैक फंगस है महामारी
ब्लैक फंगस को सरकार ने महामारी भी घोषित कर दिया है. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों की मौत भी बड़ी संख्या में हो रही है. इससे भी सरकार की चिंता बढ़ रही है. लॉकडाउन के कारण कारोबारियों और रोजगार पर असर पड़ा है. अर्थव्यवस्था पर भी खासा असर पड़ रहा है. बावजूद कोरोना संक्रमण को पूरी तरह नियंत्रण में करने के लिए लॉकडाउन का बढ़ना तय है.

24 घंटे में 4002 नए मामले

राज्य में 24 घंटे में 4002 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 107 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 8111 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.