ETV Bharat / city

आज होने वाला CM नीतीश कुमार का जनता दरबार स्थगित, ये है वजह

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 6:22 AM IST

महीने के पहले तीन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं से सीएम नीतीश को अवगत कराते हैं. इसी बीच 20 जून को होने वाले जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Nitish Kumar Janata Darbar
Nitish Kumar Janata Darbar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे की वजह को नहीं बताया गया है. कहा गया है कि अपरिहार्य कारण की वजह से सोमवार को होने वाला जनता दरबार स्थगित कर दिया गया (Nitish Kumar Janata Darbar Postponed) है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस प्रकार से अग्निपथ योजना पर बवाल (Agnipath Scheme Protest) हो रहा है, उसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें - अग्निपथ बवाल : सीएम नीतीश ने JDU के आला नेताओं के साथ की बैठक, फिर अधिकारियों संग मंथन

20 जून को भारत बंद की चर्चा : इधर, कुछ सोशल मीडिया पर 20 जून को भारत बंद की बात कही गयी है. हालांकि किसी भी संगठन ने बंद का ऐलान नहीं किया है. वैसे बता दें कि पहले जनता दरबार को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया था. जनता दरबार के लिए पत्र भी कैबिनेट विभाग की ओर से जारी कर दिया गया था, लेकिन अब स्थगित करने का पत्र निर्गत किया गया है.

तीसरे सोमवार को इन विभागों की सुनी जाती हैं शिकायतें : 20 जून के जनता दरबार को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य कारण बताया गया है. संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने पत्र सभी जिला अधिकारी को भेजा है. मुख्यमंत्री तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, उर्जा, पथ निर्माण, पीएचइडी, नगर विकास एवं आवास, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, कृषि, सहकारिता, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, भवन निर्माण, पर्यटन जैसे विभागों की शिकायतें सुनते हैं.

जनता दरबार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : कोविड को लेकर अभी भी जनता दरबार में काफी एहतियात बरता जा रहा है. सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है. सीमित संख्या में बुलाए जाने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी लोगों को कई महीने के बाद जनता दरबार में आने का मौका मिलता है. ऐसे में जनता दरबार स्थगित होने से उन लोगों को निराशा होगी जिन्हें इस बार शामिल होना था.

Last Updated : Jun 20, 2022, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.