ETV Bharat / city

बासुकीनाथ धाम में मंत्री राम सूरत ने की पूजा, बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:09 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा की. सोमवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने सपरिवार दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

Ram Surat Rai
Ram Surat Rai

दुमका/पटना : बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम (Ram Surat Rai Worshiped at Basukinath) पहुंचकर सपरिवार भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने राज्य सहित समस्त देशवासियों की मंगल कामना के लिए बाबा बासुकीनाथ की आरती भी की और उनसे आशीर्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक पास, मंत्री बोले- 'अब म्यूटेशन की प्रक्रिया होगी सरल'

मंत्री राम सूरत राय ने बताया कि बाबा भोलेनाथ पर उनकी अटूट आस्था है, वो कई बार सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल बाबा बासुकीनाथ धाम आकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर चुके हैं. आज बांका आए थे तो मन में इच्छा हुई कि बाबा बैजनाथ और बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना करते चलें. इसी को लेकर मंत्री राम सूरत राय अपने पूरे परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और यहां पूरे रीति रिवाज के साथ बाबा की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर आरती की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बाबा भोलेनाथ से देश, राज्य और अपने परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है.

देखें रिपोर्ट.

बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंत्री राम सूरत कुमार ने बताया कि देश की जनता के लिए उन्होंने भोले बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है, वो लोगों को आशीर्वाद दें और अपनी कृपा लोगों पर हमेशा बनाए रखें. मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्था भी अच्छी है लेकिन सफाई व्यवस्था में भी सुधार होनी चाहिए. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बासुकीनाथ धाम मंदिर विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद यहां से पश्चिम बंगाल के तारापीठ जाकर मां तारा की पूजा करने जा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.