ETV Bharat / city

'हाय रे सजनवा मिलनवा के आस बा.., ले ले अइह बालम बजरिया से चुनरी..' सुनिए महिलाओं की सुरीली फरमाइश

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:02 PM IST

दो दिन बाद 9 सितंबर को तीज का पावन पर्व है. विवाहिता इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करती हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आया है तीज के स्पेशल गीत. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज में तीज के गीत (Teej Geet) गाए.

teej song
teej song

पटना: तीज (Teej Festival 2021) गुरुवार 9 सितंबर को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना का विशेष विधान है. ईटीवी भारत आपको तीज गीत की खुबसूरती से रूबरू कराने जा रहा है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव (Folk Singer Manisha Srivastava) ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत के दौरान तीज के गीतों से समां बांध दिया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सावन के गीतों पर झुमिए लोकप्रिय गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन के संग

हर साल भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. 9 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी. लोक गायकों को भी इन पर्व त्योहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने इस बार तीज के मौके पर देश के वीर जवान और उनकी अर्धांगिनी को लेकर गीत गाया है. उन्होंने कहा कि देश के जवान बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी करते हैं और उनके घर पर उनकी पत्नी इंतजार करती है लेकिन वह अपनी ड्यूटी छोड़ के पर्व त्योहार में भी शामिल नहीं होते. उन्हीं को मेरे गीत समर्पित हैं.

बदरिया में चान बा मनवा उदास बा लोरवा से अचरा भींगे जियरा हतास बा हाय रे सजनवा मिले के आस बा अरे नया नौचार बानी सोरहो सिंगार बा बाली उमरिया मोरा अंग अंग अंगारवा. इस गाने के माध्यम से मनीषा श्रीवास्तव ने बॉर्डर पर ड्यूटी में लगे वीर जवानों की पत्नियों की पीड़ा को गीतों में पिरोया है.

यह गाना आज ही लांच हुआ है. भोजपुरी में अश्लीलता होनी ही नहीं चाहिए. बिना अश्लीलता के जो गाने हैं ऐसा नहीं है कि वह वायरल नहीं होते हैं लोग पसंद नहीं करते हैं लोग सुनते नहीं हैं. लेकिन लोगों के द्वारा इसे पसंद करने में समय लगेगा. आज से 2 साल पहले तक लोग भोजपुरी के गानों को पसंद नहीं करते थे. लेकिन इन दिनों भोजपुरी में अश्लीलता बढ़ गई है.- मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका

वहीं हमने मनीषा श्रीवास्तव से जानना चाहा कि बिहार में कलाकारों को मान सम्मान मिल रहा है या नहीं. लोक गायिका ने बताया कि बिल्कुल सम्मान किया जाता है. सरकारी कार्यक्रम हो या सरकार के द्वारा जितने भी कार्यक्रम होते हैं उसमें कलाकारों को मान सम्मान दिया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में कलाकारों को प्रोग्राम में मौका भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- Patna News: भूमिहार महिला समाज ने किया सावन महोत्सव का आयोजन, जमकर थिरकी महिलाएं

यह भी पढ़ें- Video: पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति तो कुछ इस तरह से पूरी की गई मन्नत..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.