ETV Bharat / city

innovative हैं बिहार के शराब माफियाः सड़ी गली सब्जियों से बना रहे शराब

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:44 PM IST

बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराब बंदी है, इसके बाद भी पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू नहीं हो पा रहा है. मद्य निषेध विभाग और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शराब माफिया के खिलाफ नकेल कस रही है, फिर भी शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सड़ी-गली सब्जियों से शराब बनायी जा रही है. पढ़िये, क्या है पूरा मामला.

गली सड़ी सब्जियों
गली सड़ी सब्जियों

पटना: बिहार में सड़ी गली सब्जियों से शराब बनायी जा रही है. मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली है कि देसी शराब बनाने वाले माफिया सड़ी गली सब्जियों का इस्तेमाल शराब बनाने में कर रहे हैं. इस जानकारी के आलोक में मद्य निषेध विभाग राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों की सब्जी मंडियों में छापेमारी की जाएगी. बिहार में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद निषेध विभाग शराब माफिया पर नकेल कसने की पूरी तैयारी में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः ताल ठोककर बोलता है डॉक्टर- दवा से बनाता हूं विदेशी शराब, गिरफ्तार होने के बाद हुआ फरार


मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने ईटीवी भारत को बताया है कि राजधानी पटना के रूपसपुर मुसहरी के अलावे कई स्थानों पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में सड़ी गली सब्जियां और फल प्राप्त हुआ. पूछताछ में पता चला है कि इन सब्जियों और फलों से देसी शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद अब मद्य निषेध विभाग टीम गठित कर बड़ी सब्जी मंडियों में वैसे व्यवसायियों को धरपकड़ करने की तैयारी कर रही है जो सड़ी हुई सब्जियों को शराब माफिया को बेचते हैं.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में मुखिया निकला शराब माफिया, घर में चलाता था मिनी शराब फैक्ट्री


मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी की मानें तो राजधनी पटना के दीघा सब्जी मंडी, अंतघाट सब्जी मंडी, मीठापुर सब्जी मंडी के अलावे बाजार समिति जहां पर सब्जियों और फलों की बिक्री की जाती है वहां पर सड़े हुए फलों और सब्जियों को इकट्ठा कर बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. आम लोग जो अवैध रूप से बनाई गई शराब का सेवन कर रहे हैं या इससे बनाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई की जा सकेगी. मद्य निषेध विभाग की गठित टीम सिविल ड्रेस में इन मंडी पर नजर रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.