ETV Bharat / city

चाय के शौकीन लालू: रांची के CBI कोर्ट कैंपस से अशोक की चाय पिये बिना नहीं लौटते हैं RJD सुप्रीमो

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:15 PM IST

राजद सुप्रीमो चाय के बेहद ही शौकीन हैं. चाय पीने का अंदाज भी अलग है. थोड़ी ही सही मगर कम मीठी और गर्म चाय लालू प्रसाद को बेहद पसंद है. चाय के प्रति लालू का यह झुकाव रांची स्थित सीबीआई कोर्ट कैंपस में भी लंबे समय से देखा जाता रहा है. चारा घोटाला के कई केस में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट आने के क्रम में लालू प्रसाद कोर्ट कैंपस में छोटी सी चाय दुकान चलाने वाले अशोक की चाय पिये वगैर वापस नहीं जाते.

lalu
lalu

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चाय के बेहद ही शौकीन माने जाते हैं. घर हो या पार्टी दफ्तर या कोर्ट कैंपस लालू वगैर चाय की चुस्की लिये नहीं रहते. कहा जाता है कि लालू जब कोई विषय पर चिंतन करते हैं तो उससे पहले चाय की चुस्की जरुर लेते हैं. लालू का चाय पीने का भी अंदाज अलग है. थोड़ी ही सही मगर कम मीठी और गर्म चाय लालू प्रसाद को बेहद पसंद है.

ये भी पढ़ें- जब स्कूटर और मोपेड पर ढोए गए सांड़, जानिए क्या था 'चारा घोटाला'

चाय के प्रति लालू का यह झुकाव रांची स्थित सीबीआई कोर्ट कैंपस में भी लंबे समय से देखा जाता रहा है. चारा घोटाला के कई केस में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट आने के क्रम में लालू प्रसाद कोर्ट कैंपस में छोटी सी चाय दुकान चलाने वाले अशोक की चाय पिये वगैर वापस नहीं जाते. कई बार तो लंबी सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद बीच में ही निकलकर अशोक के हाथों की बनी चाय पीने पहुंच जाते थे या कोर्ट रुम से बाहर मंगवाकर चाय का आनंद लेते थे.

चाय दुकानदार अशोक आज भी लालू प्रसाद को अपने यादों में समेटे हुए है. एक बार फिर 15 फरवरी को चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में फैसला आना है, जिसमें लालू प्रसाद सहित ट्रायल फेस कर रहे सभी आरोपी कोर्ट कैंपस में आएंगे. जिसके लिए चाय दुकानदार अशोक अभी से तैयारी में जुट गया है. उसे उम्मीद है कि उसे ना केवल लालू प्रसाद से मुलाकात होगी बल्कि उनके साथ साथ आने वाले समर्थकों की भारी भीड़ से उसकी दुकान भी खुब चलेगी.

ये भी पढ़ें- परिवारवाद पर लालू का मोदी-नीतीश पर तंज- 'इन लोगों को बेटा-बेटी नहीं...उसमें हम क्या करें'

अशोक की चाय लालू का है पसंदीदा: रांची के मधुकम में दो बच्चों के साथ किसी तरह परिवार चला रहा अशोक रांची सिविल कोर्ट कैंपस में चाय की दुकान चलाता है. अशोक की चाय अन्य जगहों की अपेक्षा खास मानी जाती है. अशोक के हाथों की बनी चाय में ईलाइची और अदरख के साथ भरपूर दूध का इस्तेमाल होता है. शायद यही वजह है कि राजद सुप्रीमो भी इसकी चाय को पसंद करते हैं.

15 फरवरी की तारीख का इंतजार कर रहे अशोक के अनुसार वो उस दिन भी लालू प्रसाद को चाय पिलायेंगे. इसके लिए तैयारी हो चूकी है. इधर राजद नेता राजेश यादव का कहना है कि लालू जी का इसके पीछे गरीबों के प्रति प्रेम झलकता है. वो जब कभी भी कोर्ट कैंपस आते हैं तो अशोक के हाथों की बनी चाय पीना नहीं भूलते और वो खुद दुकान पर जाकर इस बहाने एक संदेश देने का काम करते हैं. लालू प्रसाद का यह सोच शुरू से ही रहा है जिसके कारण उन्हें अलग रुप में देखा जाता है.

बहरहाल चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए कोर्ट कैंपस पहुंचेंगे. एक तरफ सीबीआई कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर अशोक भी इस उम्मीद के साथ तैयारी में जुटा है कि राजद सुप्रीमो से उसकी जरूर मुलाकात होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.