ETV Bharat / city

पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU, कार्यकर्ता की जीत पर खुशी का माहौल

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:39 PM IST

रविवार को भी पटना सिटी के गाय घाट सेक्टर चुनाव में जेडीयू कार्यकर्ता दीपक कुमार निर्विरोध विजयी हुए हैं इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.कार्यकर्ता की जीत पर खुशी का माहौल है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU

पटना: विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये जेडीयू अपनी कमर कस चुकी है. पार्टी लगातार जिला, प्रखंड, और बूथ स्तर पर चुनाव के जरिए अपने कार्यकर्ताओ में जोश भर रही है. इसी के मद्देनजर लगातार कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिये पार्टी के सभी बड़े नेता जनसंपर्क कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU

'बिहार में एनडीए की सरकार'
रविवार को भी पटना सिटी के गाय घाट सेक्टर चुनाव में जेडीयू कार्यकर्ता दीपक कुमार निर्विरोध विजयी हुए हैं. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. सबका कहना है कि बिहार में विकास का श्रेय मुखिया नीतीश कुमार को जाता है. अगले विधानसभा चुनाव में भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और इसके मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे.

  • सिवान: दबंगों ने रेफरल अस्पताल पर कब्जा कर खोल दिया मुर्गी फार्म, अधिकारियों से मिलीभगत का आरोप https://t.co/TWiAgPsVMc

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी को मजबूत करने की कवायद बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटी है. जेडीयू भी बूथ लेवल पर चुनाव कर अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में लगा है. सीएम नीतीश कुमार के विजयी नारों के साथ सभी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं
Intro:विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये जेडीयू पार्टी अपनी कमर कस लिया है।जेडीयू लगातार जिला,प्रखंड,बूथ स्तर पर चुनाव कराकर कार्यकर्ताओ में जोश भर रही है ताकि कार्यकर्ता अपनी प्रस्तुति विधान सभा चुनाव में जबरदस्त रूप से दे सके इसी को लेकर लगातार कार्यर्ताओं को उत्साहित करने के लिये पार्टी के सभी बड़े नेता जनसम्पर्क कर रहे है।


Body:बूथ लेवल पर चुनाव कर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिये जेडीयू ने अपनी कमर कस लिया है।नीतीश कुमार के जयजयकार कर पार्टी और कार्यकर्ताओं दोनों की स्तिथि मजबूत करने में जुट गई है।आज गाय घाट सेक्टर का चुनाव हुए जिसमे दीपक कुमार निर्विरोध चुने गये सभी जेडीयू कार्यकर्ताओ ने नये कार्यकर्ताओ को जोश दे कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं।


Conclusion:स्टोरी:-एक बार फिर नीतीश कुमार हो।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-08-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,बिहार में बहार हो-एकवार फिर नीतीश कुमार हो,क्यों करे विचार-जब है नीतीश कुमार,बिहार का विकाश हो-एकबार फिर नीतीश कुमार हो,आदि कई स्लोगन के साथ जेडीयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार के समर्थन में जनसपंर्क कर पार्टी को मजबूत करने में जुटी है।आज पटना सिटी गाय घाट सेक्टर चुनाव में दीपक कुमार को निर्विरोध चुने जाने से जेडीयू कार्यकर्ताओ में काफी खुशी है और उन्होंने बताया कि बिहार में विकाश की धारा वही है इसका श्रय बिहार के मुखिया नीतिश कुमार को है आज बिहार में बाहर है नीतीशे कुमार है।नीतीश कुमार ही बिहार का अपना है और सपना है जिसे हकीकत में बदलना है।
बाईट(अंजनी पटेल,दीपक कुमार,कन्हैया पटेल-जेडीयु कार्यकर्ता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.