ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा बिहार दौरे पर, राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:31 PM IST

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha) गुरुवार को एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल

पटनाः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना (Jammu Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha Reached Patna) पहुंचे हैं. पटना पहुंचे पर उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल फागू चौहान ने उनको स्मृति चिह्न भेंट किया और अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर शिष्टाचार के तहत मिलने आए थे. जम्मू कश्मीर और बिहार के बारे में दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई . खासकर जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने बदल रही स्थिति के बारे में जानकारी साझा की.

पढ़ें- 23 अप्रैल को अमित शाह और फागू चौहान दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, DM और SP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

भाजपा नेताओं ने किया स्वागतः वहीं पटना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से एयरपोर्ट पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधान पार्षद संजय मयूख सहित दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना आये हैं. शुक्रवार को फिर वापस लौट जाएंगे. इस अवसर पर कई भाजपा नेता मौके पर मौजूद थे.



फूल माला पहनाकर किया गया स्वागतः बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मनोज सिन्हा बिहार आए हैं. उपराज्यपाल के दौरे को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर मनोज सिन्हा का स्वागत किया.

पढ़ें-राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य सूचना आयुक्तों को दिलायी शपथ, फूल चंद्र चौधरी और त्रिपुरारी शरण बने नये आयुक्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.