ETV Bharat / city

पटना: सुधार के एजेंडे को लेकर इंडियन बैंक में हुई बैठक, सरकार को भेजे सुझाव

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:58 AM IST

इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर अविनाश सिन्हा का मानना है कि मोदी सरकार द्वारा अगले 5 सालों में तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

इंडियन बैंक में अयोजित बैठक

पटना: देश की अर्थव्यवस्था को विकसित देशों में शामिल करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है. देश के सभी बैंकों से सुधार के एजेंडे मांगे गए हैं. वहीं, सारणी क्षेत्र के बैंकों में सुधार किए जाने को लेकर पीछले 2 दिनों से विचार-मंथन चल रहा है. वहीं, बैठक में शाखाओं के व्यापार, विकास के अवसरों, विकास की संभावनाओं ग्राहक की आवश्यकताओं और डिजिटलाइजेशन में सुधार पर चर्चा की गई.

Patna
बैठक के दौैरान बैंक कर्मचारी

सरकार की अच्छी पहल
इंडियन बैंक में की गई परामर्श बैठक में बैंकिंग प्रक्रियाओं को सरल बनाने और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए नए विचार दिए गए. वहीं, बैठक के दौरान बैंक के महाप्रबंधक ने कहा कि केंद्र सरकार ने अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि ग्रास रूट लेवल से जो विचार ऊपर पहुंचेंगे. उनसे बैंकिंग सेक्टर को बड़ा फायदा होगा. वहीं, बैंक के जोनल प्रमुख गिरिजा शंकर मिश्रा का मानना है कि भारत सरकार ने 5 ट्रिलियन डालर्स (350 लाख करोड़ रुपये) का लक्ष्य रखा है. जिसे अगले 5 सालों में पूरा करना है. भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर्स तक ले जाने में सभी बैंकों के सुझाव से काफी फायदा होगा.

इंडियन बैंक में अयोजित बैठक

सरकार को भेजे सुझाव
इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर अविनाश सिन्हा का मानना है कि मोदी सरकार द्वारा अगले 5 सालों में तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा चलाए जा रहे स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा ऋण, पीएसबी ऋण और 59 मिनट जैसी ऋण से जुड़ी योजनाओं पर कई सुझाव सरकार को भेजे गए हैं.

Intro:देश की अर्थव्यवस्था को विकसित देशों में शामिल करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है। देश के सभी बैंकों से सुधार के एजेंडे मांगे गए हैं। इस बाबत सारणी क्षेत्र के बैंकों में सुधार कैसे किए जा सकते हैं इस पर 2 दिनों से मंथन हो रहा है।
इस परामर्श बैठक में सभी बैंक बैंकिंग प्रक्रिया को अधिक सरल और आम जनता तक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नए विचार दिए गए।
इस बाबत इंडियन बैंक के महाप्रबंधक जी महिंद्रा का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा यह अच्छी पहल की गई है। जी महिंद्रा कहते हैं कि ग्रास रूट लेवल से जो विचार ऊपर पहुंचेंगे उससे बैंकिंग सेक्टर को बड़ा फायदा होगा।


Body:वही इस मामले पर इंडियन बैंक के जोनल प्रमुख गिरिजा शंकर मिश्रा का मानना है कि भारत सरकार 5 ट्रिलियन कलर्स रखी है जो अगले 5 वर्षो में पूरा करना है। भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन तक ले जाने में सभी बैंकों से मिलने वाले सुझाव से काफी फायदा होगा।
मिश्रा कहते हैं कि शाखा प्रबंधकों की सक्रिय भागीदारी से यह बैठक काफी सफलतापूर्वक संचालित हुई है। बैठक में शाखाओं के व्यापार, विकास के अवसरों और विकास की संभावनाओं ग्राहक की आवश्यकताओं और डिजिटलाइजेशन में सुधार काफी सकारात्मक चर्चा हुई।


Conclusion:इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर अविनाश सिन्हा का मानना है कि मोदी सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों में तय किए जाने वाले लक्ष को प्राप्त करने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। अविनाश सिन्हा कहते हैं कि बैंकों द्वारा चलाए जा रहे हैं स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा ऋण, पी एस बी ऋण और 59 मिनट आदि जैसे ऋण से जुड़े योजनाओं पर कई सुझाव सरकार को भेजे गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.