ETV Bharat / city

RRB NTPC RESULT: रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी पहुंची पटना, परीक्षार्थियों से मिलकर ली जानकारी

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:10 AM IST

लवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी का पटना दौरा
लवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी का पटना दौरा

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट (RRB NTPC RESULT) में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन किया था. जिसके बाद रेलवे मंत्रालय की ओर से मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई कमेटी की टीम पटना पहुंची और छात्रों से मिलकर उनसे जानकारी ली है. पढ़िए पूरी खबर...

पटना: आरआरबी-एनटीपीसी (RRB NTPC Result) के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के आरोप के बाद मामले में जांच के लिए बुधवार को रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी पटना (High Power Committee of Railway Recruitment Board ) पहुंची है और पहले दिन उच्चाधिकार समिति के सदस्यों ने एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम से जुड़ी परीक्षार्थियों की शंकाओं और सुझावों को जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, महेन्द्रूघाट पटना में खोले गए आउटरीच कैंप पहुंचकर कैंप में उपस्थित लगभग 250 परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी बातों को सुना है.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest: पटना वाले खान सर बेकसूर या कसूरवार.. जानें बिहार के छात्रों के मन में क्या चल रहा है?

रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी में रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर और सदस्य सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी) राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को शामलि किया गया है. इनमें पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड (चेन्नई) के अध्यक्ष जगदीश अलगर और रेलवे भर्ती बोर्ड (भोपाल) के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC हंगामा मामला : सभी 6 आरोपी शिक्षकों को पुलिस ने भेजा नोटिस, अपना पक्ष रखने का दिया मौका

दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 14 और 15 जनवरी 2022 को जारी एनटीपीसी की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है. उम्मीदवारों को शिकायतों को भेजने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है और समिति इन शिकायतों की जांच करने के बाद चार मार्च तक अपनी सिफारिशें देंगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.