ETV Bharat / city

बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का हो जाएगा टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 3:55 PM IST

Mangal Pandey
Mangal Pandey

बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है, दवाइयों के पूरे इंतजाम हैं. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का टीकाकरण हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

नयी दिल्ली: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey ) ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. पहले 6 हजार मामले बिहार में आ रहे थे. अब चार-पांच दिन से 3 हजार के करीब मामले आ रहे हैं. संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन अगले 15 दिन काफी अहम हैं.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: UP में योगी ने नीतीश को नहीं दिया भाव.. लखनऊ में JDU की अहम बैठक

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है, दवाइयों के पूरे इंतजाम हैं. वेंटीलेटर ऑपरेटर्स को ट्रेनिंग दी गई है. टेक्निकल असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी गई है. कोरोना का पीक भी आता है तो उससे भी हम लोग मजबूती से लड़ेंगे. केंद्र सरकार से ईसीआरपी पैकेज 2 के तहत बिहार को 1150 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली. इससे स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सहायता मिली. कोरोना के मौजूदा लहर में लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 33 हजार के आसपास एक्टिव मामले हैं और करीब 350 लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं. बिहार में पटना में आईजीआईएमएस में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भी चल रहा है. देश के बहुत कम राज्यों में यह सुविधा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग घर में ही तीन-चार दिन में ठीक हो जा रहे हैं. घर-घर तक हम लोग डाक विभाग के जरिए दवाइयां भी पहुंचा रहे हैं. टीकाकरण के मामले में बिहार देश में टॉप 5 राज्यों में है. बेहतर टीकाकरण अभियान के कारण बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में लोग कम संक्रमित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगे, इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं. बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा होनी है. उम्मीद है उससे पहले परीक्षार्थियों का टीकाकरण हो जाएगा. विद्यालयों में भी हम लोग टीका केंद्र लगा रहे हैं. इन सब में बिहार के शिक्षा विभाग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान मामलों में कमी देखी जा रही है. 24 घंटे में 3526 नए मामले सामने आए हैं. पटना में सर्वाधिक 1035 नए मामले मिले. 24 घंटे में 112221 सैंपल की जांच की गई है. संक्रमण दर में गिरावट आई है. यह 3.14 फीसदी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: जुर्माना देकर छूट जाएंगे 'शराबी'? नीतीश सरकार जल्द ही शराबबंदी कानून में कर सकती है संशोधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 18, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.