स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:39 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ()

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहां आम लोग चिंतित है, वहीं सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुटी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Mangal Pande) ने कहा कि राज्य भर में टीकाकरण तेज गति से हो रहा है. अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा.

पटना: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका से लोग भयभीत हैं. लोगों को चिंता सता रही है कि जिस तरह से दूसरी लहर ने कहर बरपाया था, कहीं फिर से ऐसी ही स्थिति न उत्पन्न हो जाए. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pande) ने दावा किया है कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार और विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं सावधानी की जरूरत, ज्यादातर बच्चों में मिली एंटीबॉडी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) ही एक मात्र कारगर हथियार है. लिहाजा बिहार में तेज गति से टीकाकरण का काम हो रहा है. उम्मीद है कि तीसरी लहर से पहले हम बड़ी आबादी को वैक्सीनेट कर लेंगे.

मंगल पांडे से बातचीत

मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अब तक तीन करोड़ 24 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है. औसतन हर रोज 3 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. शीघ्र ही पटना जिले को पूरी तरह वैक्सीनेशन के मामले में कवर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नवादा: टीका नहीं तो जीवन नहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नृत्य संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. वैक्सीनेशन के जरिए तीसरी लहर को रोका जा सकता है. राजधानी पटना के नगरीय इलाकों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया गया है और आने वाले 20 से 25 दिन में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम हर रोज सवा लाख से डेढ़ लोगों की जांच करा रहे हैं. संक्रमण के मामले में बिहार आज तीसवें स्थान पर है. तीसरी लहर को टालने के लिए वैक्सीनेशन के साथ ऐहतियात भी बेहद जरूरी है.

आपको बताएं कि राज्य में संक्रमण तेजी से घट रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से कम रह गई है. हर रोज बिहार में 25 के आसपास सक्रिय मरीज मिल रहे हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.