ETV Bharat / city

बिहार की E-Vidhan प्रणाली को देखने पहुंचे हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष, कहा-'बहुत जल्द हम भी करेंगे इसे लागू'

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:01 PM IST

बिहार विधान परिषद देश का पहला हाईटेक सदन (Hi Tech Bihar Legislative Council) है. शीतकालीन सत्र के साथ ही बिहार पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां ई विधान प्रणाली के जरिए विधान परिषद का कार्यवाही संचालित होती है. जिसे देखने के लिए हरियाणा के विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा अपनी 11 सदस्य टीम के साथ पटना पहुंचे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा
पटना में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा

पटना: बिहार विधान परिषद की ई विधान प्रणाली (E Legislative System of Bihar) को देखने के लिए पटना में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा (Haryana Assembly Deputy Speaker Ranbir Gangwa) अपनी 11 सदस्य टीम के साथ पहुंचे. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने रणबीर गंगवा को विधान परिषद ई विधान प्रणाली से अवगत कराया. इस मौके पर विधान परिषद के आईटी टीम के कर्मचारी भी मौजूद रहे. इस दौरान विधान परिषद सभागार में एक बैठक भी हुई, जिसमें ई विधान प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद बना देश का पहला हाइटेक सदन, नेशनल ई-विधान ऐप के जरिए हुई सदन की कार्यवाही

परिषद के ई विधान प्रणाली को देखने के बाद हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि बिहार में यह लागू हुआ है, बहुत अच्छी बात है. हमने इस कार्यप्रणाली को ठीक ढंग से देखा भी है और हरियाणा में भी सदन में बहुत जल्द इसे हम लोग लागू करेंगे. अगर कहीं कठिनाई होगी तो यहां की टीम जो है, उससे भी हम लोग सहयोग लेंगे.

बिहार विधान परिषद देश का पहला हाईटेक सदन

''बिहार विधान परिषद में जो प्रणाली लागू की गई है, वह काफी अच्छी है. इससे सदन की कार्रवाई में काफी आसानी हो रही है. हम लोग भी बहुत जल्द इस प्रणाली को अपने यहां विकसित कर शुरू करेंगे.''- रणधीर गंगवा, विधानसभा उपाध्यक्ष, हरियाणा

ये भी पढ़ें- बिहार देश का पहला राज्य जहां विधान परिषद पूरी तरह से डिजिटल: अवधेश नारायण सिंह

वहीं, ई विधान प्रणाली की जानकारी देते हुए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Bihar Legislative Council Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि ''शीतकालीन सत्र में इसकी शुरुआत हो चुकी है और हम चाहेंगे कि बहुत जल्द विधान परिषद पेपरलेस हो, इसको लेकर भी काम किया जा रहा है.''

बता दें कि बिहार विधान परिषद देश का पहला हाईटेक सदन बन गया है. बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) में विधान परिषद में पहली बार टैब और नेशनल ई विधान के जरिए सदन की कार्यवाही संचालित हुई. विधान परिषद में सदन के अंदर सभी सदस्यों के टेबल पर कागजों की फाइल की जगह टैब दिखाई दिए.

नेशनल ई विधान एप्लीकेशन के जरिए प्रश्नों के उत्तर अब ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं, जिससे जनता की समस्याओं को सुलझाने में आसानी होती है. सदन में सदस्यों के उत्तर आम लोग आसानी से देख सकते हैं. इस एप्लीकेशन में दस्तावेजों को पटल पर रखने की सुविधा भी उपलब्ध है. गौरतलब है कि 25 नवंबर को नेशनल ई विधान एप्लीकेशन का उद्घाटन विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.