ETV Bharat / city

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक से पासआउट छात्राें का अर्धनग्न प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:04 PM IST

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वर्ष 2019 में आवेदन लिया था. जिसका रिजल्ट जुलाई 2022 में प्रकाशित किया गया. जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया उसमें प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का बड़ी संख्या में चयन किया गया. इसके विराेध में सरकारी पाेलिटेक्निक से पासआउट छात्राें ने प्रदर्शन कर रहे हैं (Demonstration of polytechnic students outside BTSC ). उनका कहना है कि सरकार जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं करेगी प्रदर्शन जारी रहेगा.

अर्धनग्न प्रदर्शन
अर्धनग्न प्रदर्शन

पटना: बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक से पास किये छात्राें ने अर्धनग्न हाेकर प्रदर्शन किया (Half naked demonstration of polytechnic students). प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था विभाग ने नियोजन में धांधली की है. बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक से पास छात्रों की बहाली नहीं करके प्राइवेट पॉलिटेक्निक से पास पांच सौ छात्रों की बहाली की गई. छात्रों का आराेप था कि बहाली में धांधली होने के कारण सरकारी पॉलिटेक्निक के पास आउट 15 सौ से अधिक अभ्यर्थी बेरोजगार रह गए.

इसे भी पढ़ेंः जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट में धांधली मामला: पटना में छात्रों का हंगामा, 6379 परीक्षार्थी अयोग्य

छात्रों ने मांग की है कि बिहार राज्य के समस्त पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों से चयन कर मेरिट लिस्ट प्रकाशित करें. नहीं तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा (Demonstration outside BTSC). प्रदर्शनकारी छात्र केशव शर्मा का कहना था कि सभी विभागों में पॉलिटेक्निक से संबंधित जो भी नियुक्तियां निकल रही है, उसमें ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज के छात्रों को लिया जा रहा है. जबकि, मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकारी कॉलेज के जो छात्र होंगे उनको अलग से 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

"हम लोगों ने गवर्नमेंट कॉलेज से परीक्षा पास की है बावजूद इसके अभी तक सरकार हम लोगों का नियोजन नहीं कर रही है. यही कारण है कि आज कल हम लोग प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं". -केशव शर्मा, प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन कर रहे संजय कुमार ने कहा कि जब तक सरकार हम लोगों का नियोजन नहीं करेगी और जो मेरिट लिस्ट बनाया गया है उसमें सुधार नहीं किया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि तकनीकी सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 में आवेदन लिए गए थे, जिसका रिजल्ट जुलाई 2022 में प्रकाशित किया गया. जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया उसमें गड़बड़ी का आराेप छात्र लगा रहे हैं. उनका आराेप है कि जानबूझकर प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का चयन किया गया. जब तक सरकार रिजल्ट में सुधार नहीं करेगी प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.