ETV Bharat / city

पटना में मेंटेनेंस के दौरान लिफ्ट से गिरकर गार्ड की मौत, लोगों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:33 PM IST

पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मेंटेनेंस के दौरान लिफ्ट से गिरकर गार्ड की मौत (Lift Accident in patna) हो गई. इसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

लिफ्ट से गिरकर गार्ड की मौत
लिफ्ट से गिरकर गार्ड की मौत

पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित आधारशिला कॉम्प्लेक्स में पिछले 30 सालों से काम कर रहे गार्ड पप्पू कुमार की लिफ्ट से गिरकर मौत (Guard Died Due To Fall From Lift) हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया. हालांकि, मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस तैनात है. लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

घटना के संबंध में आधारशिला कॉम्पलेक्स के लिफ्टमैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का लिफ्ट खराब था. इसके मेंटेनेंस का काम चल रहा था, तभी उससे गिरकर गार्ड की मौत हो गई. हंगामा कर रहे परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- DMCH की छठी मंजिल पर तीन घंटे लिफ्ट में फंसी रही मां, प्यास से बिलखता रहा बच्चा, ऐसे निकली बाहर...

इस घटना के बाद कॉम्पलेक्स का केयरटेकर मौके से फरार हो गया है. इधर, गांधी मैदान थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान पप्पू कुमार के रूप में की गई है. वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा का रहने वाला था और यहां पिछले 30 सालों से काम कर रहा था.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.