ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्ट: गरीब और असहायों के लिए आसरा बना रैन बसेरा, व्यवस्था से लोग संतुष्ट

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:09 PM IST

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रैन बसेरा (Facility at Night Shelter) में कुल 25 बेड लगाए गए हैं. यहां आने वाले लोगों के लिए तकिया और गर्म कंबल के अलावे पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. मनोरंजन को लेकर जल्द ही इस रैन बसेरा में टीवी लगाने और कैरम बोर्ड लाने की बातें भी नगर पालिका ने कही है.

पटना में रैन बसेरा का हाल
पटना में रैन बसेरा का हाल

पटना: बिहार में ठंड ने जोरदार दस्तक (Cold in Bihar) दे दी है. अभी से ही लोग शाम ढलते ही घर की ओर निकल पड़ते हैं. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. ऐसे में पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) और प्रशासन की ओर से ठंड को लेकर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी के रैन बसेरों (Public Night Shelter in Patna) में भी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. ईटीवी भारत ने रैन बसेरे की ग्राइंड रिपोर्ट जानने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड का मौसम आते ही बढ़ने लगे सर्दी-बुखार के मामले, बरतें ये सावधानी

पटना के रैन बसेरों की ग्राइंड रिपोर्ट जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के अशोक राज पथ स्थित साइंस कॉलेज के बगल में मौजूद रैन बसेरा पहुंची. इस रैन बसेरे में करीब 25 चौकियां लगाई गई हैं. जहां देर रात तक लोगों को मुकम्मल सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही इस रैन बसेरे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

पटना के अशोक राजपथ के साइंस कॉलेज के कुनकुन सिंह लेन के ठीक सामने मौजूद इस रैन बसेरे में लोगों को रात्रि 11:00 बजे तक प्रवेश दिया जाता है. आखिरकार इस रैन बसेरे की क्या कुछ स्थिति है, इसे जानने जब ईटीवी भारत की टीम इस रैन बसेरा में पहुंची तो वहां इस ठंड के मौसम में शरण लिए हुए लोगों ने बताया इस रैन बसेरे में उनके ठंड से बचने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां मच्छर और खटमल ने परेशान कर रखा है.

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन में किया बदलाव

इस रैन बसेरा के केयरटेकर प्रकाश बताते हैं इस रैन बसेरा में कुल 25 चौकियां लगाई गई हैं. जैसे-जैसे लोग रैन बसेरा में आते हैं, वैसे-वैसे उन लोगों को गद्दा और ठंड के मौसम में एक कंबल उपलब्ध करवाया जाता है. जल्द ही इस रैन बसेरे में एक एलईडी टीवी और कैरम बोर्ड की व्यवस्था भी नगर निगम की ओर से की जाएगी.य

हालांकि बिजली कटने पर इनवर्टर की व्यवस्था पहले ही नगर निगम ने करवा रखी है. वहीं दूसरी ओर इस रैन बसेरा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.