ETV Bharat / city

बिहार-यूपी में सरकारी नौकरी की भरमार, 10वीं पास वालों के लिए भी मौका

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 11:26 AM IST

बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए है. पढ़ें...

Government Job
Government Job

पटना: आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ईटीवी भारत हर रोज आपको इसके बारे में जानकारी देता है. आइये आज हम आपको बताते हैं बिहार और यूपी में हजारों से ज्यादा नौकरी की वैकेंसी निकली हुई है उसके बारे में.

ये भी पढ़ें- आप खेल-कूद में हैं माहिर तो बिहार सरकार में मिलेगी नौकरी, जानिए क्या है प्रक्रिया

इन नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएशन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए मौका है. सबसे पहले बात करते हैं बिहार की. भरतीय डाक विभाग ने बिहार पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10 वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. कुल 1940 पदों पर भर्ती होगी.

8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन

राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उम्मीदवार को 21 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक का आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, 8 हजार से ज्यादा सीटों के लिए ऐसे करें आवेदन

क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का). इसके अलावा, 'बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल' से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा.

ये भी पढ़ें- Government Jobs Update: भारतीय तटरक्षक में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

2003 पदों पर असिसटेंट प्रोफेसर की भर्ती

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग(UPHESC) ने असिसटेंट प्रोफेसर की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 47 विषयों में 2003 पदों पर असिसटेंट प्रोफेसरों की भर्ती होनी है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.